पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्त को अलग अलग थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार भेजा जेल
1 min readसुलातनपुर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में हिस्ट्रीशीटर/जिलाबदर/ वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
थाना धम्मौर
थाना धम्मौर की पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त चन्द्रभान यादव पुत्र हृदयराम यादव निवासी ग्राम सरैया मजरे बाबा का पुरवा थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-222/2023 धारा- 376,506 भादवि पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त – चन्द्रभान यादव पुत्र हृदयराम यादव निवासी ग्राम सरैया मजरे बाबा का पुरवा थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
- थानाध्यक्ष तरूण कुमार पटेल
- का0 कोमल प्रसाद
- का0 अंकेश सिंह
थाना दोस्तपुर
थाना दोस्तपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 280/2023 धारा 8/21 NDPS Act थाना –दोस्तपुर जनपद-सुलतानपुर से संबंधित अभियुक्त 1. इमरान उर्फ फुनफुन पुत्र मुर्तजा उम्र करीब 26 वर्ष नि0 ग्रा0 खालिसपुर डिंगुर थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर को “खालिसपर डीगुंर H.P.K.P स्कूल तिराहे के पास से 10 ग्राम अवैध हिरोइन (अवैध नशीला पदार्थ) के साथ गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय भेजा गया है ।
गिरफ्तारी विवरण:-
अभियुक्तः- 01.इमरान उर्फ फुनफुन पुत्र मुर्तजा उम्र करीब 26 वर्ष नि0 ग्रा0 खालिसपुर डिंगुर थाना दोस्तपुर-सुलतानपुर
बरामदगी विवरण:- 10 ग्राम अवैध हिरोइन ( अवैध नशीला पदार्थ )
*02.आपराधिक इतिहासः- *
- मु0अ0सं0 280/2023 धारा 8/21 NDPS Act थाना दोस्तपुर जनपद- सुलतानपुर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
01.नि0 लक्ष्मीकान्त मिश्रा
02.उ0नि0 अवधेश कुमार श्रीवास्तव
03.का0 अनिल कुमार