कलयुगी बेटे ने फावड़े से काटकर अपने ही मां बाप को उतार मौत के घाट क्षेत्र में फैली सनसनी
1 min readअयोध्या
जनपद के थाना इनायत नगर अंतर्गत चौकी क्षेत्र हैरिंग्टनगंज के ग्राम पंचायत सागर पटटी पंधिले में कलयुगी पुत्र ने अपने 60 वर्षीय माता पिता को धार दार फावड़े से मारकर उतारा मौत के घाट! घटना रात्रि 11 बजे की बताई जा रही है।
रात लगभग 11 बजे जब लौटा तो पड़ोसी के द्वार पर रखे फावड़े से विस्तर पर लेटे अपने पिता राज मणि उर्फ मनी तिवारी उम्र लगभग 62 वर्ष पर हमला कर दिया जब मां ने गुहार लगाई तो मां पर हमला कर दिया वही गुहार की आवाज सुनते ही गांव वालों की भीड़ लग गई आनन फानन में इलाज के लिए सीएससी हैरिंग्टनगंज ले गए जहां पर हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल को किया रेफर जहां इलाज के दौरान पति और पत्नी ने तोड़ा दम
वही घटना की जानकारी उपरांत मौके पर हैरिग्टनगंज चौकी की पुलिस व एस एस आई ब्रह्मानंद पांडे क्षेत्राधिकारी आशीष निगम सहित एस पी आरे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर पहुंचे घटनास्थल जांच शुरू कर आगे की कार्रवाई में जूटी पुलिस प्रशासन। राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो