विधुत विभाग की विभिन्न समस्याओं को लेकर मैगा कैम्प का आयोजन
1 min readहैरिंग्टनगंज अयोध्या
विधुत विभाग की विभिन्न समस्याओं को लेकर मैगा कैम्प का आयोजन।

समस्त उपभोक्ताओं को सुचित किया जाता है कि आप के उपकेंद्र हैरिंग्टनगज के अन्तर्गत ग्रामसभा डी़हभरथी में 08/11/2023 को मैगा कैम्प का आयोजन किया जाऐगा जिसमें बिल रिवीजन, बिल जमा, मीटर सम्बंधित समस्या व अन्य समस्या का समाधान किया जाऐगा अतः समस्त उपभोक्ताओं से निवेदन है ज्यादा से ज्यादा आकर अपना बिल जमा कारण एवं समस्या का निवारण करें।
वहीं विधुत उपकेंद्र हैरिंग्टनगज अन्तर्गत ग्रामसभा पंचायत सिंधौरा में 09/11/2023 को मैगा कैम्प का आयोजन किया जाऐगा जिसमें बिल रिवीजन, बिल जमा, मीटर सम्बंधित समस्या व अन्य समस्या का समाधान किया जाऐगा अतः समस्त उपभोक्ताओं से निवेदन है ज्यादा से ज्यादा आकर अपना बिल जमा करें एवं अन्य समस्याओं का निस्तारण कराएं।
लाईन मैन अवनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस मौके पर विधुत विभाग के
कई कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो