एसपी आलोक प्रियदर्शी को वरिष्ठ चिकित्सक ने उत्कृष्ट कार्य को लेकर किया सम्मानित
1 min readरायबरेली

पुलिस अधीक्षक को एक एक डॉक्टर के ग्रुप ने उत्कृष्ट कार्य के चलते सम्मानित किया है।सम्मान पाना और सम्मान देना भले ही यह शब्द अटपटे लगते हो लेकिन जो इसके हकदार होते हैं।उन्हें ढूंढ कर यह मिल ही जाता है। वैसे तो जिले में सैकड़ो अधिकारी अपने-अपने विभाग में तैनात है।लेकिन जब बात जिले की कानून व्यवस्था की आती है तो जिले के पुलिस विभाग के मुखिया का नाम सबसे पहले आता है।जनपद को हाईटेक बनाकर अपराध एवं अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखना और संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर अपराधियों की धर पकड़ करना,कानून व्यवस्था को चाक चौबंद मजबूत व सुदृढ़ बनाए रखना ही जिले में अहम माना जाता है। जिले के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी एसपी कार्यालय में आने वाले पीड़ितों की शिकायत पर त्वरित निस्तारण करते है। यही नहीं अपने समस्त पुलिसकर्मियों को पुलिस मित्र बनकर काम करने की हिदायत देते हैं इसी उत्कृष्ट कार्यो के चलते जिले के अवध हॉस्पिटल डायरेक्टर वरिष्ठ डॉक्टर राकेश राजपूत ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी को प्रतीक चिन्ह भेंट किया और पुष्प कुछ देकर स्वागत किया।दरअसल रायबरेली शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर स्थित अवध हॉस्पिटल के डायरेक्टर राकेश सिंह राजपूत ने बताया कि रायबरेली पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी जिले की महत्वपूर्ण कड़ी है जिनके कंधों पर कानून व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी होती है जिसके लिए पीड़ितों की शिकायतों पर त्वरित निस्तारण भी करते हैं इसी को लेकर आज मंगलवार को एसपी रायबरेली को प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया है इस दौरान डॉक्टर राकेश राजपूत के साथ अन्य कई डाक्टर व पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।
शुभम तिवारी ब्यूरो चीफ रायबरेली