December 22, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

108 एम्बुलेंस आमजन लोगों के लिए हो रही वरदान साबित

1 min read
Spread the love

रायबरेली

अमावा ब्लाक के अमहा मजरे देवतरा विभा आशा द्वारा 108 पर कॉल किया गया और बताया गया की एक महिला जिसका नाम उषा देवी उम्र 28 साल प्रसव पीड़ा हो रही है समय को ना गवाते हुए यूपी32 बीजी, 9028 सिविल लाइन पुलिस चौकी की एंबुलेंस समय से घटनास्थल पर पहुंचकर पेशेंट को एंबुलेंस में शिफ्ट करवाया। और अस्पताल की तरफ चल दिए रास्ते में प्रसव पीड़ा तेज होने पर एंबुलेंस रोककर एंबुलेंस में ही ई एम टी मनोज विश्वकर्मा द्वारा नॉर्मल डिलीवरी कराई गई डिलीवरी के बाद उच्च स्तरीय डॉक्टर से सलाह लेकर जच्चा बच्चा का वाईटल मेंटेन करते हुए सीएचसी अमावा में डॉ प्रीति के पास सकुशल भर्ती कराया गया। डॉक्टर द्वारा जांच करने पर जच्चा बच्चा बिल्कुल सुरक्षित है। मरीज के पति रोहित द्वारा और अस्पताल के स्टाफ द्वारा एंबुलेंस और एंबुलेंस कर्मियों की बहुत सराहना की गई।

शुभम तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *