जिला विद्यालय निरीक्षक व सहायकों पर लगाया एनपीएस के भ्रष्टाचार का आरोप,की मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत
1 min readउ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री उदय नरायन तिवारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक व सहायकों पर लगाया एनपीएस के भ्रष्टाचार का आरोप,की मुख़्यमंत्री से लिखित शिकायत
अयोध्या
शिक्षक संघ के प्रांतीय सदस्य व मंडलीय मंत्री उदय नरायन तिवारी नें मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर D.I.O.S व कार्यालय के कर्मचारियों पर शिक्षकों व कर्मचारियों के N.P.S. में घोटाले का आरोप लगाकर शिकायत किया है, शिकायत पत्र में उनके द्वारा बताया गया है किस प्रकार 2016 से 2023 तक मंहगाई भत्ते की वह धनराशि जो प्रति छमाही एनपीएस में जमा करना होता है शिक्षकों व कर्मचारियों के खाते से उसकी कटौती हो गई है पर आज तक उसे प्रांन नंबर में जमा नही कराया गया है
मंडलीय मंत्री उदय नरायन तिवारी द्वारा यह भी बताया गया मामला यहीं नहीं रुका नवंबर 2022 से अक्टूबर 2023 तक जमा जमा एनपीएस की धनराशि को भी आजतक नहीं जमा किया गया है जिससे प्रति वर्ष लगभग 25 हजार व्याज की क्षति निरंतर 2016 से शिक्षकों व कर्मचारियों की की जा रही है !
साथ ही पत्र के माध्यम से उन्होंने दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ इस कृत्य के लिए दण्डनात्मक कार्यवाई कर सूचित करने तथा एनपीएस के पैसे के भुगतान की मांग मुख्यमंत्री से किया है !