अमृत कलश यात्रा का पूर्व अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने किया स्वागत
1 min readनई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर से दिल्ली पहुंची अमृत कलश यात्रा का पूर्व अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने किया स्वागत।
देश के वीरों को नमन “मेरी माटी, मेरा देश” अभियान का 31 अक्तूबर को कर्तव्यपथ, नई दिल्ली में अमृतमहोत्सव समापन समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें अमृत कलश यात्राओं द्वारा पूरे देश से लाई गयी मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण किया जायेगा।
पीएम श्री नरेंद्र मोदी @narendramodi जी के आव्हान पर देश के वीर जवानों को समर्पित #MeriMaatiMeraDesh मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के अवसर पर आज नई दिल्ली में कल होने वाले कार्यक्रम कर्तव्य पथ पर यूपी के कोने कोने से एकत्रित मिट्टी व अक्षत को विशाल अमृत कलश में समर्पित करनें सुल्तानपुर जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह व उनके प्रतिनिधि बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने इस ऐतिहासिक पल में साक्षी बनने के लिये सहभाग किया।