आयकर विभाग की छापेमारी,एक साथ कई जगह छापेमारी जारी,आजम खान के करीबी ठेकेदारों में मचा हड़कंप
1 min readरामपुर।
जनपद में बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र मामले में सजायाफ्ता समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है।आज शुक्रवार दिल्ली से 50 गाड़ियों में पहुंचे आयकर विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने आजम खान के क़रीबी ठकेदारों के यहां छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।मिल रही जानकारी के अनुसार आजम के करीबी सपा नेता फरहत खान और शावेज खान के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है।
बताया जा रहा है कि दोनों ठेकेदार फरहत खान और शावेज़ खान को सपा सरकार में जौहर यूनिवर्सिटी का ठेका दिया गया था।इसी मामले में पिछले दिनों आजम खान के घर और ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी।अब आजम खान के करीबियों पर आयकर विभाग की छापेमार करवाई हो रही है। आयकर विभाग की टीम के साथ ही स्थानीय पुलिस कानून-व्यवस्था को संभालने में जुटी है।बता दें कि आयकर विभाग को जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण में बड़ी टैक्स चोरी की जानकारी हाथ लगी है।
बता दें कि बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र मामले में कोर्ट से 7 साल की