प्रधान को अंधेरे में रखकर प्रधान प्रतिनिधि कर रहे हैं सरकारी पैसे का हनन प्रशासन है मौन
1 min readधनपतगंज सुल्तानपुर
राजनीतिक दबाव में नहीं लिखा जा रहा है मुकदमा दर-दर भटक रही है महिला प्रधान वीडियो सीडीओ डीपीआरओ नहीं दे रहे ध्यान
विकासखंड धनपतगंज
प्रधान को अंधेरे में रखकर प्रधान प्रतिनिधि कर रहे हैं सरकारी पैसे का हनन प्रशासन है मौन
प्रधान सेमरवना अनीता स्वर्गीय पत्नी काली दीन का कहना है की प्रधानी चुनाव में हमारी मदद किए थे और उसी की आड़ में हमारा डोंगल हमारी मोर सब उनके पास है और फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर प्रधान प्रतिनिधि त्रिनेत्र पाण्डेय S/O शिव दुलार पाण्डेय ग्राम सभा सेमरौना सरकारी पैसों को हड़पने का दुरुपयोग कर रहे हैं इसलिए मैं स्वयं सारे खातों का संचालन करूंगी इनके दुरुपयोग की भागीदारी मुझे कतई बर्दाश्त नहीं है प्रधान अनीता का कहना है कि त्रिनेट पांडे द्वारा बैंक में किए गए हस्ताक्षरों की जांच कर कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें और प्रधान अनीता का कहना है कि मेरी सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भविष्य में मुझे किसी भी प्रकार की कोई छत होती है तो उसके जिम्मेदार त्रिनेत्र पाण्डेय होंगे सेम इसी प्रकार के प्रकरण में शासन सत्ता के दबाव में पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया गया था उसकी वजह यह थी की मेनका गांधी और विनोद सिंह के खिलाफ चुनाव लड़े थे दबाव बनाकर मुकदमा लिख दिया गया था तो फिर आज क्यों नहीं मुकदमा लिखा जा रहा है प्रार्थी दर-दर भटक रही है सत्ता की हनक है इसी के नाते क्या और आज फिर यह धनपतगंज विकासखंड में ताजा मामला सामने आ गया है प्रार्थी द्वारा एप्लीकेशन भी दी जा चुकी है थाने पर लेकिन अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है अगर इसी तरह हीला हवाली प्रशासन करता रहेगा तो प्रशासनिक अम्लों में इसी तरह खेल चलता रहेगा।