राष्ट्रीय विद्यालीय वालीबॉल प्रतियोगिता के लिए बाँदा से सर्वाधिक चार खिलाड़ियों का चयन, खेल प्रेमियों मे खुशी की लहर
1 min readराष्ट्रीय विद्यालयी वालीबॉल प्रतियोगिता के लिए बाॅंदा से सर्वाधिक चार खिलाड़ियों का चयन, खेल प्रेमियों में खुशी की लहर
बाॅंदा, 26 अक्टूबर
आज बाॅंदा के खेल प्रेमियों में उस समय हर्ष की लहर चल पड़ी जैसे ही राष्ट्रीय विद्यालयी खेलों के लिये उ० प्रदेश की चयन सूची निर्गत हुयी। इस सूची में सर्वाधिक चार बाॅंदा के खिलाड़ियों का चयन होने से बाॅंदा ने प्रदेश स्तर पर वालीबॉल खेल में अपने दबदबे को पुनः प्रमाणित किया है। चयनित खिलाड़ियों में सूर्य कान्त, आदर्श, अभिषेक तथा हर्षित सभी आदर्श बजरंग इंटर कालेज के संस्थागत छात्र हैं। इस अवसर पर चयनित खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य मेजर मिथलेश पांडेय, जिला वालीबॉल ऐसोसिएशन के सचिव शिवकुमार गुप्ता, पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी सबल सिंह, जिला ओलंपिक ऐसोसिएशन बाॅंदा के अध्यक्ष रामेन्द्र शर्मा, जिला ओलंपिक ऐसोसिएशन बाॅंदा के सचिव डा० इन्द्र वीर सिंह, जिला कबड्डी ऐसोसिएशन बाॅंदा के सचिव कमल यादव, जिला फुटबॉल ऐसोसिएशन बाॅंदा के सचिव कौशल त्रिपाठी, बुंदेलखंड खेल प्रोत्साहन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजराज सिंह, अशोक कुमार त्रिपाठी “जीतू”, सुरेश कुमार, मंगल प्रसाद प्रजापति, रमेश कुमार, रामकुमार यादव, सुरेन्द्र द्विवेदी, शाहिद वली, रामदेव, प्रवीण कुमार पांडेय, बाॅंदा हास्टल के कोच अभिषेक कुमार, रमाकांत त्रिपाठी, राष्ट्रीय खिलाड़ी विकल्प सिंह, विक्रम कुमार, महेश गर्ग, राहुल शुक्ला, प्रमोद कुमार, सतेन्द्र कुमार (सेंट जैवियर्स), अंकित कुशवाहा (भागवत प्रसाद मेमो०), आशीष कुमार (पूर्व कोच बाॅंदा हास्टल) , राष्ट्रीय खिलाड़ी कौशलेन्द्र त्रिपाठी, रामबहादुर बब्बन,हामिद खान, बाबू खान, माधुरी गुप्ता , उप क्रीड़ा अधिकारी शैलेन्द्र कुशवाहा, प्रवीण कुमार सिंह तथा आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी आदि ने बधाइयाँ दी हैं।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703