*प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड मे अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन प्रधानाध्यापिका अफसाना परवीन द्वारा निर्धारित समय में किया गया*
1 min readजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाँदा प्रिंसी मौर्या के आदेशानुसार विद्वान खंड शिक्षा अधिकारी क्षेत्र महुआ विनोद कुमार पटेरिया के मार्गदर्शन में प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड मे अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन अभिभावक शिक्षक संघ की उपाध्यक्ष श्रीमती सविता के अध्यक्षता में किया गया। बैठक का संचालन प्रधानाध्यापिका अफसाना परवीन ने किया।
बैठक में बच्चों के नामांकन उपस्थिति एवं ठहराव हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया गया।लगातार अनुपस्थित होने वाले चिंहित बच्चों के अभिभावकों से चर्चा करते हुए बच्चों के नियमित उपस्थित हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया गया।
छात्र छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से प्राप्त कुल 1200 ₹ की धनराशि के उपयोग यूनीफार्म, स्वेटर, जूता मोजा, स्कूल बैग,एवं स्टेशनरी के क्रय के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया गया।
निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों के विषय पर चर्चा करते हुए, अभिभावकों को प्रेरित किया गया कि बच्चों के साथ प्रतिदिन समय बिताएं और बच्चों के शैक्षणिक कार्य पूर्ण करायें एवं बच्चों को लिखकर अभ्यास करने हेतु प्रेरित करें।
आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों की मूलभूत सुविधाओं जैसे शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल, बालक-बालिकाओं हेतु पृथक-2 शौचालय, हैंडवाशिंग यूनिट, विद्युतीकरण आदि के बारे चर्चा करते हुए अभिभावकों से पूँछा गया कि विद्यालयों में निर्मित अवस्थापना सुविधाओं में से आपके बच्चे संतुष्ट हैं कि नहीं अभिभावकों ने संतुष्टता का इजहार किया।
विद्यालय में अभिभावकों एवं बच्चों को संचारी रोगों के बारे में जानकारी दी गई तथा संचारी रोग से बचने का उपाय बताया गया।कई आवश्कतानुसार अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।
उपस्थित अभिभावकों मे से राजेश कुमार, माया, पूजा, ललिता, रानी, ऊषा, शीलू, किरन देवी, संगीता, आरती आदि ने विद्यालय में मिलने वाले टेबलेट देखने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि अब बेसिक शिक्षा मे कुछ दूरदराज के विद्यालयों में व्याप्त अंधेरगर्दी व लापरवाही का खात्मा जरूर होगा। सभी ने हर्षित होकर खुशी का इजहार किया और सरकार के टेबलेट वितरण कार्य की जमकर सराहना किया।अभिभावकों को बताया गया कि टेबलेट मिलने के पश्चात आप सभी को टेबलेट के बारे में बताया और दिखाया जाएगा। तदुपरांत सभी को जलपान कराया गया और प्रधानाध्यापिका ने सभी अभिभावकों का आभार प्रकट किया।
रूचि पुरवार स.अ. और आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी शिक्षा मित्र ने बैठक कार्यक्रम में योगदान दिया।
रामजी मिश्रा संवाददाता
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703