दुर्गा पूजा महोत्सव में मुस्लिम समाज के लोग भी बढ़-चढ़कर कर रहे हैं योगदान निभा रहे सहभागिता
1 min readबीकापुर अयोध्या
शारदीय नवरात्र के दौरान बीकापुर क्षेत्र में दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान हिंदू समाज के साथ मुस्लिम समाज के लोग भी दुर्गा महोत्सव में बढ़ चढ़कर सहभगिता निभा रहे हैं। तथा दुर्गा मां के पंडालो तथा रामलीला मंचन में पहुंचकर मत्था टेक कर भक्ति भाव दर्शा रहे है। मुस्लिम समाज के कई लोग गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश कर रहे हैं। तथा अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। बीकापुर क्षेत्र के अमावा निवासी समाजसेवी एवं प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद मोबीन तथा कोछा बाजार निवासी कद्दावर नेता एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद मुस्लिम शेख ने हर बार की भांति इस बार भी माता के दरबार में हाजिरी लगाकर अपने सेवा भाव से लोगों को आकर्षित किया है। इस दौरान जहां एक ओर मोहम्मद मुस्लिम शेख ने क्षेत्र के 64 दुर्गा पूजा दरबारों में माथा टेककर अपनी परंपरागत धर्म निरपेक्ष छवि को बरकरार रखा तो वहीं दूसरी ओर अमावा गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद मोबीन भी मां के दरबारों के साथ रामलीला मंचनों में भी अपनी उपस्थिति एवं सहभागिता निभाते दिखाई दिए। दोनों ही नेताओं ने दुर्गा महोत्सव के दौरान कई जगह आयोजित भंडारे में शामिल हुए। तथा यथा संभव रामलीला समिति एवं दुर्गा पूजा समितियां को सहयोग भी किया। तोरो माफी के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अहमद रजा द्वारा भी दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान कई जगह दुर्गा पूजा पंडाल और रामलीला मंचन में पहुंच कर अपनी हाजिरी लगाया। दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान सौहार्द पूर्ण माहौल में हर वर्ग के लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के बाद उत्सव का रंग चटख हो गया है। तथा आपसी भाईचारा सौहार्द एवं अनेकता में एकता की मिसाल देखने को मिल रही है।