मां हींगलाज देवी मंदिर में शारदीय नवरात्र के अंतिम दिवस पर मंदिर में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
1 min readअमेठी
जनपद के मां हींगलाज देवी मंदिर में पूरी होती है मान्यताएं शारदीय नवरात्र में देवी मंदिरों में भक्तों का ताता लगा रहता है ,वही अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना तहसील मुख्यालय से 3 किलोमीटर की दूरी पर दादरा गांव में मां हिंगलाज देवी मंदिर स्थापित है ।जो भक्तों का आकर्षण केंद्र है ।वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि जो भक्त देवी मां हिंगलाज का दर्शन मात्र करते हैं ।उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं मंदिर का नीर लगाने से लोगों के आंखों में रोशनी तक आ जाती है ।वहां के पुजारी द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि *यह मंदिर लगभग 600 साल पुराना है । बाबा पुरुषोत्तम दास जो संत तुलसीदास के समकालीन थे । उन्होंने हिंगल पहाड़ी पर 12 वर्षों तक कठोर तपस्या की ।तपस्या करने के पश्चात माता ने पिंडी और त्रिशूल दिया ।परंतु बाबा पुरुषोत्तम दास का हठ था कि आप मेरे साथ स्वयं चलकर स्थापित हो ।इसमें नवदुर्गा का छठा स्वरूप है। आज भी लोगों की मान्यता है कि हिंगलाज धाम मंदिर पर दर्शन करने से ही समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं । आज अष्टमी के दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो