October 19, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

दबंगो द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को लेकर पीड़ित के द्वारा शासन प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार प्रशासन खामोश

1 min read
Spread the love

अयोध्या

जनपद में दबंगों का बोलबाला हो सकती है बड़ी घटना शासन प्रशासन की लापरवाही आयी रही सामने

क्या प्रशासन कर रहा किसी अनहोनी का इंतजार


जहां एक तरफ हाईकोर्ट के आदेश के बाद यूपी सरकार का भी सख्त आदेश
सड़क के किनारे व सार्वजनिक गलियों में बने धार्मिक स्थल हटेंगे यही ही नहीं गृह विभाग ने भी सभी मंडल आयुक्त,डी जी,एस एस पी,जिलाधिकारी को भी मुख्यमंत्री योगी ने दिया है निर्देश भुमि विवाद को लेकर सक्ती से प्रशासन करें कार्यवाही

जाने पूरा मामला…..

1 जनवरी 2011 के बाद यदि अतिक्रमण कर धार्मिक स्थल बनाए गए हैं तो तत्काल प्रभाव से हटाए जाएं

ऐसा ही एक मामला जहां हाल ही में दबंगो के द्वारा जनपद के थाना कोतवाली नगर स्थित अंजनीपुरम् कॉलोनी में प्रार्थी के गैर मौजूदगी में जबरियन जेसीबी से खुदाई कर दी गई

जोकि प्रार्थी सहित दर्जनों दर्जन कॉलोनी वासियों ने किया विरोध जिलाधिकारी महोदय को अवैध निर्माण रोके जाने का दिया प्रर्थना पत्र

वही प्रार्थी के मकान के दक्षिण एक सरकारी रास्ता जो पूरब से पश्चिम कायम है वहीं प्रार्थी को अपने आवास तक जाने का एकमात्र रास्ता है।

बात करें तो इसी रास्ते की दक्षिण भूमि के संबंध में एक दीवानी न्यायालय में वाद सिविल जज जूनियर डिवीजन सदर मूल वाद संख्या 1443/2018 अनामिका त्रिपाठी आदि बनाम अयोध्या फैजाबाद विकास प्राधिकरण आदि चल रहा है, जिसमें उक्त रास्ता भी दर्शित है।

यही ही नहीं वाद उपरोक्त में माननीय न्यायालय द्वारा अस्थाई निषेधाज्ञा आदेश भी पारित किया गया है। वाद उपरोक्त में अग्रिम तिथि 4/11/2023 नियत है।

उक्त सार्वजनिक सरकारी रास्ते की भूमि पर दबंग तुषार श्रीवास्तव उर्फ मिंटू अपने कुछ अन्य साथियों से मिलीभगत कर एक मंदिर स्थापित की आड़ को लेकर जमीन पर कब्जा कर निर्माण करने की फिराक में लगे हैं।

वहीं दबंगों के द्वारा अन्य लोगों में धार्मिक अफवाह फैलाकर उन्माद पैदा करने का खड्यंत्र कर रहे हैं।

जहां दबंगों ने अपनी इसी मनसा के तहत बगल में स्थित बीएसएनएल की चहरदीवारी भी तोड़ डाली जिससे मेन लेन प्रकरण मार्ग पर निर्माण करने को आमादा है। वहीं पर शासन प्रशासन से लेकर पीड़ित के द्वारा शिकायत की गई लेकिन प्रशासन खामोश है।

अब देखने कि बात है कि ऐसे दबंग व्यक्ति के सामने हाई कोर्ट,गृह मंत्रालय यूपी सरकार के आदेश व कोर्ट के अस्थाई निषेधाज्ञा आदेश हो रहा हवा हवाई साबित हो रहा है क्या प्रशासन के द्वारा ऐसे में दबंग व्यक्ति के ऊपर जिला प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाती या फिर की जाती है मामले पर लीपापोती
सर्वेश कुमार पांडेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *