राजकीय कृषि केंद्र हैरिंग्टनगंज द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत किसानों को किया गया जागरूक
1 min readमिल्कीपुर अयोध्या
राजकीय कृषि केंद्र हैरिंग्टनगंज द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत किसानों को किया गया जागरूक!
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत आज ग्राम रनापुर विकासखंड हैरिंगटनगंज में दलहन घटक के अंतर्गत प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को ढैचा धान मसूर के फसल चक्र के बारे में जानकारी दी गई। मसूर की खेती पर बीज अनुदान संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग बीज उपचार के बारे में किसानों को बताया गया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के जनपद सलाहकार श्री राजपाल यादव ने किसानों को बताया कि मसूर प्रदर्शन पर 9000 प्रति हेक्टेयर का अनुदान अनुमन्य है। राजकीय बीज गोदाम प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया कि इस समय मसूर का बीज चना का बीज और सरसों का बीज 50% कल्चर 75% बीज शोधन एवं भूमि शोधन हेतु ट्राइकोडर्मा 75% अनुदान पर राजकीय कृषि बीज भंडार हैरिग्टनगंज पर उपलब्ध है प्रक्षेत्र दिवस में ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर अतुल कुमार गुप्ता सुरेश कुमार पांडे तथा शिवराम ग्राम प्रधान रानापुर कृषक समेत सैकड़ो किसानों ने भाग लिया।
रिपोर्टर -दिनेश कुमार