लापता हुए बच्चों के मिल जाने से परिजनों ने ली राहत की सांस
1 min readरायबरेली।
लालगंज कस्बे के साकेत नगर मोहल्ले से गुरुवार को गायब हुए दोनों बच्चे बीकानेर जा रहे थे। बच्चों के द्वारा ट्रेन के एक अन्य मुसाफिर के फोन से घर को सूचना दी गई थी कि वह मामा के यहां राजस्थान के बीकानेर जा रहे हैं। यह सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और जीआरपी बीकानेर को मामले की सूचना दी गई ।जीआरपी ने ट्रेन के डिब्बे में पहुंचकर दोनों बच्चों को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया। वही लालगंज प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह ने बताया कि दोनों बच्चे प्रियम श्रीवास्तव और दिव्यांश वर्मा अटल चौक गांधी चौराहे से बस के द्वारा फतेहपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे ।जहां से वह ट्रेन के द्वारा बीकानेर मामा के यहां रवाना हुए थे। प्रियम श्रीवास्तव के मामा बीकानेर में रहते हैं। कोतवाल ने बताया कि पुलिस के नेतृत्व में एक टीम लालगंज से बीकानेर भेजी गई है जो बच्चों को लेकर वापस आ रही है। बताते चले कि गुरुवार शाम 4 बजे साकेत नगर के दो बच्चे प्रियम श्रीवास्तव और दिव्यांश वर्मा अचानक लापता हो गए थे ।बच्चों के लापता होने से जहां पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। वही घर वाले भी हैरान परेशान थे। अब बच्चों के मिल जाने से सभी ने राहत की सांस ली है।
शुभम तिवारी संवाददाता रायबरेली