अशर्फीलाल एंड सन्स फैन्सी वस्त्र एवं आभूषण केन्द्र की दुकान का हुआ उद्धघाटन
1 min readसुल्तानपुर
बल्दीराय तहसील क्षेत्र के वलीपुर बाजार में शारदीय नवरात्र की सप्तमी के शुभअवसर पर फैंसी वस्त्र एवं आभूषणों केन्द्र का उदघाटन जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि/बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने फीता काटकर किया। केन्द्र के प्रोपराइटर दिनेश जायसवाल ने बताया कि हमारे दुकान में आभूषणों की आधुनिक डिजाइन रेंज व फैन्सी कपड़े महिला एवं पुरुष परिधान के साथ-साथ लोगों को ग्रह रत्नों की शुद्धता की गारंटी मिलेगी. उन्होंने बताया कि हमारे यहां आभूषणों के अच्छे कारीगर द्वारा आभूषणों का निर्माण ऑन डिमांड तैयार किया जाएगा, वहीं सभी प्रकार की गुणवत्ता और शुद्धता की पूरी गारंटी होल मार्क के साथ दिया जायेगा.
इस मौके पर प्रधान मो.सम्मू “पप्पू”, रामकरन मिश्र, शिवपाल अग्रहरि, रामलाल वर्मा, कुलदीप मिश्र, संजय मिश्र, बृजेन्द्र अग्रहरि, विनीत तिवारी, विनोद तिवारी, कुलदीप विश्वकर्मा, बहादुर तिवारी, पीआरओ श्यामप्रीत, बाबा योगराज योगी जी, अरुण दूबे, दिनेश अग्रहरि, इंदल यादव, बब्लू सिंह, दिनेश गुप्ता सहित क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
उदघाटन समारोह में आये हुए सभी अतिथियों के प्रति आभूषण केंद्र के संयोजक आलोक कुमार जायसवाल “गोलू” ने आभार प्रकट किया।