प्राथमिक विद्यालय में नौनिहालों को प्रधानाध्यापक ने किताब कलम के स्थान पर पकड़ाया झाड़ू
1 min readबाँदा
जनपद के शिक्षा क्षेत्र महुआ अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय दुबरी मे विद्यालय की साफ सफाई करती व झाड़ू लगाते हुए छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सूत्रों से पता चला है कि रसोइया विद्यालय खोलती है और शिक्षक देर से आते है और विद्यालय में बच्चों से लगवाया जाता हैं झाड़ू। वहीं पर तेजतर्रार जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को प्रधानाध्यापक दे रहे चुनौती जहां पर जिलाधिकारी द्वारा विद्यालयों की साफ सफाई का दिया जाता है निर्देश फिर भी ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक की मिली भगत से सफाईकर्मी कर रहे मौज घर बैठे ले रहे सेलरी वहीं पर लोगों का कहना है की सफाईकर्मी विद्यालयों मे कभी नहीं आते और बच्चे ही झाड़ू प्रति दिन लगाते हैं इस मामले को लेकर अधिकारियों के पास फोन किया गया तो नेटवर्क क्षेत्र के बाहर बता रहा था । जहां पर बच्चों के भविष्य साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
वहीं पर विद्यालय के आस पास बड़ी – बड़ी तमाम झाडिय़ों वह गंदगी का अंबार दिखाई दे रहा है जिससे जहरीले जीवजंतुओं के साथ – साथ मच्छरों के निवास का अड्डा बन गया है। वहीं पर डेंगू, मलेरिया जैसी भयानक बिमारियों से लोग परेशान हैं।
जहां पर सूबे के मुख्यमंत्री के द्वारा दिए निर्देशो की उडा रहे धज्जियां नहीं छोड़ रहे कोई कोर कसर आलाधिकारी खामोश ।