डाकघर के पोस्टमास्टर और लिपिक पर गबन का आरोप,पीड़ित ने डाक अधीक्षक से की शिकायत
1 min readडाकघर के पोस्टमास्टर और लिपिक पर गबन का आरोप
पीड़ित ने डाक अधीक्षक गोण्डा को रजिस्ट्री भेजकर की शिकायत।
कर्नलगंज,गोण्डा।
तहसील मुख्यालय स्थित डाकघर कर्नलगंज में तैनात पोस्ट मास्टर और लिपिक पर गबन का आरोप लगाते हुए एक खाताधारक ने डाक अधीक्षक गोण्डा को रजिस्ट्री भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
डाक अधीक्षक को भेजे गए शिकायती पत्र में पीड़ित बिंदेश्वरी पुत्र उमादत्त निवासी मोहल्ला सदर बाजार कस्बा कर्नलगंज ने पोस्ट मास्टर व लिपिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बचत खाता संख्या-3481286062 के संबंध में आपको स्मरण कराना है कि बीते दिनांक 10/10/2023 को रजिस्ट्री पत्र के द्वारा हमने शिकायत की थी,कि प्रार्थी का उपरोक्त खाता संख्या कर्नलगंज डाकघर में दिनॉक 13.07.2023 बन्द किया गया है,जिसके संबंध में प्रार्थी द्वारा खाता के अभिलेखों की जानकारी की तो पता चला है कि उपरोक्त खाता संख्या में 3,13,669.00 रुपए था,जिसमें प्रार्थी को 2,58,300.00 (दो लाख अट्ठावन हजार तीन सौ रुपए) का भुगतान किया गया है। इस प्रकार प्रार्थी के भुगतान में रूपये 55,369.00 का गबन संबंधित लिपिक व पोस्ट मास्टर द्वारा कर लिया गया है। मामले में पीड़ित ने ब्याज सहित पूरा भुगतान कराने के साथ ही संबंधित लिपिक एवं पोस्ट मास्टर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर विभागीय कार्यवाही करने की मांग की है।