उत्तर प्रदेश के 25 जनपदों में शैक्षिक संवाद मंच की टीम गठित-प्रमोद दीक्षित. मलय.
1 min readउत्तर प्रदेश के 25 जनपदों में शैक्षिक संवाद मंच की टीम गठित
- घोषित किए गये एडमिन एवं सह-एडमिन
अतर्रा (बांदा)। स्वप्रेरित रचनाधर्मी ध्येय समर्पित शिक्षक-शिक्षिकाओं का मैत्री समूह ‘शैक्षिक संवाद मंच’ अपने स्थापना काल 18 नवम्बर, 2012 से ही विद्यालयों को आनन्दघर बनाने के लिए प्रयत्नशील है। शिक्षकों, अभिभावकों एवं बच्चों में पढ़ने-लिखने की संस्कृति का पोषक संवाद मंच विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के द्वारा सामूहिकता एवं लोकतांत्रिक भावना के साथ काम करते हुए समुदाय एवं विद्यालय के परस्पर सम्बन्धों को आत्मीय एवं मैत्रीपूर्ण बनाने की दिशा में बढ़ रहा है। गत दिवस शैक्षिक संवाद मंच ने अपने प्रदेश स्तरीय ग्रुप को भंग कर नये सिरे से जनपदों में एडमिन एवं सह-एडमिन नियुक्त कर टीम गठित की है।
उक्त जानकारी देते हुए शैक्षिक संवाद मंच के संस्थापक प्रमोद दीक्षित मलय ने बताया कि मंच की स्थापना 18 नवम्बर, 2012 को हुई थी। उत्तर प्रदेश में राज्य स्तरीय ग्रुप बना हुआ था जिसे गत दिनों समाप्त कर दिया गया है। अब प्रत्येक जनपद में नये एडमिन और सह-एडमिन नियुक्त कर टीम गठित की जा रही है। टीम में वरिष्ठ शिक्षक-शिक्षिका को संरक्षक बनाया गया है। अभी तक 25 जनपदों में टीम गठन का कार्य पूरा कर नवनियुक्त एडमिन एवं सह-एडमिन की सूची जारी की गई है। एडमिन एवं सह-एडमिन के नाम क्रमशः इस प्रकार हैं –
प्रीति भारती, पूनम वर्मा (उन्नाव), आलोक श्रीवास्तव, अशोक प्रियदर्शी (चित्रकूट), अनीता यादव, पूजा पांडेय (मऊ), दुर्गेश्वर राय, दीप्ति राय (गोरखपुर), मंजू वर्मा, अम्बुज सिंह (हरदोई), डॉ. अलका गुप्ता, प्रशांत सिंह (कानपुर नगर), कुसुम कौशिक, अर्चना वर्मा (गौतमबुद्ध नगर), विनोद कुमार, अनुराधा गौतम (शाहजहांपुर), अभिलाषा गुप्ता, सत्यप्रकाश (कौशाम्बी), मीरा रविकुल, डॉ. प्रज्ञा त्रिवेदी (बांदा), वैशाली गुलसिया, आसिया रिजवी (बाराबंकी), कुहू बनर्जी, अवनीश यादव (लखीमपुर-खीरी), मधु सिंह, मनीषा प्रसाद (वाराणसी), डॉ. गोपाल शर्मा, सुनील कुमार वर्मा (मथुरा), संतोष कुशवाहा, रिम्पू सिंह (गाजीपुर), जितेन्द्र तिवारी, विश्वास चौबे (इटावा), भरत केशरी, रुखसाना बानो (मिर्जापुर), ऋतु श्रीवास्तव (हापुड़), गुंजन भदौरिया (कन्नौज), विवेक पाठक (गोंडा), ममता त्रिपाठी (प्रतापगढ़), डॉ. प्रीति चौधरी (बुलंदशहर), अपर्णा नायक (महोबा), अजीत गुप्ता (बलिया) है। इसके साथ ही आभा त्रिपाठी (मऊ), हरियाली श्रीवास्तवा (गौतमबुद्ध नगर), डॉ. श्रवण कुमार गुप्त (वाराणसी), शीला सिंह (गाजीपुर), डॉ. अनिल वर्मा (मथुरा) अपनी टीम के संरक्षक के रूप में कार्य करेंगे। परस्पर परिचय, बेहतर समन्वय एवं आगामी योजना रचना हेतु इसी सप्ताह किसी दिन आनलाइन बैठक की जायेगी।
खबर प्रमोद दीक्षित मलय की कलम से
अवध स्पीड न्यूज एजेंसी
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703