September 7, 2024

पुलिस दल व एन्टी रोमियो टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर महिलाओं/ बालिकाओं को किया गया जागरुक

1 min read
Spread the love

महिला बीट पुलिस दल व एन्टी रोमियो टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर महिलाओं/ बालिकाओं को किया जा रहा जागरुक, संदिग्धो को दी जा रही कड़ी चेतवानी।

अयोध्या

जनपद अयोध्या के समस्त थानों की महिला पुलिस दल व नारी सुरक्षा दल द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने हेतु शासन द्वारा जारी महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेलपलाइन 1930 तथा थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है महिला सशक्तिकरण मिशन शक्ति फेस-4 अभियान के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री जी की योजनाओं की जानकारी बालिकाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं के बारे लाभप्रद जानकारी दी गई जैसे (1)प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, (2)मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, (3)अभ्युदय योजना, (4)मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, (5)निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना, (6)राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना के बारे में पंपलेट वितरित कर निरन्तर जागरूक किया जा रहा है “मिशन शक्ति अभियान-फेज 4” के तहत समस्त थानों पर गठित एण्टी रोमियों टीम द्वारा शारदीय नवरात्र में क्षेत्र में भ्रमण कर पूजा पण्डालों पर महिलाओं/बालिकाओं के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार के जन-जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं, पूजा पंडाल में मिशन शक्ति पर आधारित गीत को बजवाकर जागरूक किया जा रहा है, शारदीय नवरात्र के दौरान सभी पूजा पण्डालों एवं मंदिरों के आस पास महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिस कर्मी डियूटी पर नियुक्त हैं साथ ही गली/मोहल्लों ,बाजारों, सडकों पर बेवजह घूम रहे लड़कों/शोहदों से पूछताछ कर बेवजह इधर-उधर न घूमनें की सख्त हिदायत दी गयी। वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें।यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *