September 19, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

पुलिस मुठभेड में देर रात तीन शातिर वांछित अभियुक्तों को लगी गोली हुए घायल

1 min read
Spread the love

अयोध्या

पुलिस मुठभेड में देर रात तीन शातिर वांछित अभियुक्तों को लगी गोली हुए घायल, स्वाट ,थाना कोतवाली नगर व थाना कोतवाली कैण्ट की सयुक्त पुलिस टीम ने पुलिस मुठभेड में तीनों घायल शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अयोध्या श्री शैलेश कुमार पाण्डेय महोदय के निर्देशन में थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत रायबरेली रोड पर वहद ग्राम हांसापुर स्थित डबल नहर पर स्वाट ,थाना कोतवाली नगर व थाना कोतवाली कैण्ट की सयुक्त पुलिस टीम ने देर रात्रि पुलिस मुठभेड में तीन वांछित अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड में तीनों अभियुक्तों के लगी गोली हुए घायल।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अयोध्या श्री शैलेश कुमार पाण्डेय महोदय के निर्देशन में स्वाट व थाना कोतवाली नगर की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिग अभियान चलाया जा रहा था चेंकिग के दौरान वांछित अभियुक्तगण अयोध्या शहर से नाका की तरफ आ रहें थे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेंकिग संदिग्ध/वांछित संबंधित मु0अ0सं0 190/12 धारा 364/302/201 आईपीसी थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या होने के कारण अग्रसेन तिराहा के पास रोकने का प्रयास किया गया तो सभी अभियुक्तों द्वारा वाहन सं डीएल 8 सीएच 9699 को लेकर रायबरेली रोड की तरफ भागने लगे। जिसे स्वाट ,थाना कोतवाली नगर व थाना कोतवाली कैण्ट की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रायबरेली रोड स्थित डबल नहर पुलिया पर रोकने का प्रयास किया गया तो उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर करते हुए हांसापुर मोड़ से दभासेमार स्टेडियम रोड की तरफ भागने लगे अभियुक्तों द्वारा किये गये फायर में थाना कैंट के वाहन संख्या यूपी 42 एजी 0725 पर लगी जिससे पुलिस टीम बाल बाल बची। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए नहर मोड़ के पास ही आत्मसमर्पण हेतु कहा गया लेकिन अभियुक्त गण लगातार जान से मारने की नीयत से फायर करते रहे, पुलिस टीम की अपराधियों के साथ पुलिस मुठभेड में तीनों शातिर अभियुक्तों को लगी गोली तीनों शातिर अभियुक्त 1.पंकज निषाद पुत्र महेंद्र निषाद निवासी लेधौरा थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ 2.अजय यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी कंधरापुर थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ 3.अखिलेश पासवान पुत्र विशुनधारी निवासी सहाबुद्दीनपुर थाना बिलरिया जनपद आजमगढ़ को थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत रायबरेली रोड पर वहद ग्राम हांसापुर स्थित डबल नहर पर स्वाट ,थाना कोतवाली कैण्ट व थाना कोतवाली नगर की सयुक्त पुलिस टीमों द्वारा देर रात पुलिस मुठभेड में तीनों अभियुक्तों के लगी गोली हुए घायल पुलिस टीम द्वारा तीनों अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। अभियुक्तों के पास से 1 अदद मोबाइल रीयल मी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र, एसबीआई कार्ड मृतक सम्बन्धित, 5600 रुपये कोतवाली नगर की घटना से सम्बन्धित, 6 अन्य विभिन्न मोबाइल, 1 अदद 32 बोर पिस्टल व 2अदद खोखा व 2 अदद जिंदा कारतूस 32 बोर एवं 2 अदद 315 बोर तमंचा 4अदद खोखा कारतूस व 6 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा एक अदद मारुति स्विफ्ट डीएल 8 सीएच 9699 बरामद इसके अतिरिक्त अभियुक्तों द्वारा जनपद आजमगढ, अम्बेडकरनगर जनपद में कई घटनाओं को कारित करना बताया गया हैं व अभियुक्तगण पूर्व में भी जनपद आजमगढ, अम्बेडकर नगर से भी जेल जा चुके है।

अभियुक्तों द्वारा जनपद अयोध्या में कारित की गई घटना का विवरण।

  1. मु0अ0सं0 190/12 धारा 364/302/201 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या

गिरफ्तार/घायल अभियुक्त
1 .पंकज निषाद पुत्र महेंद्र निषाद निवासी लेधौरा थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ 2 .अजय यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी कंधरापुर थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ 3 .अखिलेश पासवान पुत्र विशुनधारी निवासी सहाबुद्दीनपुर थाना बिलरिया जनपद आजमगढ़

बरामदगी
1 – 1 अदद मोबाइल रीयल मी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र, एसबीआई कार्ड मृतक सम्बन्धित, 5600 रुपये कोतवाली नगर की घटना से सम्बन्धित
2 – 6 अन्य विभिन्न मोबाइल, 1 अदद 32 बोर पिस्टल व 2अदद खोखा व 2 अदद जिंदा कारतूस 32 बोर एवं 2 अदद 315 बोर तमंचा 4अदद खोखा कारतूस व 6 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा एक अदद मारुति स्विफ्ट डीएल 8 सीएच 9699 बरामदl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *