विद्युत विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण कर चार लोगो की पकड़ी विद्युत चोरी
1 min readऔचक निरीक्षण में चार लोगो की पकड़ी विद्युत चोरी
अमानीगंज /अयोध्या
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन विभाग के उपखण्ड अधिकारी कुमारगंज लाइन लास को लेकर लगातार बिजली चोरी की चेकिंग की जा रही है मंगलवार को उपखंड अधिकारी संतोष कुमार अपनी टीम अवर अभियंता रजनीश वर्मा और अवधेश शुक्ल लाइनमैन के साथ अमानीगंज उपकेंद्र से निकलने वाले पोषक मोहम्मदपुर फीडर पर लाइन लास को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे उपखंड की टीम ने बिना कनेक्शन के मुर्गी फार्म चला रहे मोहम्मदपुर निवासी महेंद्र प्रताप सिंह का 2 किलोवाट के बिना कनेक्शन के पकड़ा गया। राहुल शुक्ल और धर्मेंद्र दुबे मोहम्मदपुर निवासी बिना कनेक्शन के घर की लाइट चलाते पाए गाए तथा मोहम्मदपुर निवासी विवेक सिंह मुर्गी फार्म के दो किलोवाट के कनेक्शन पर 2 2एचपी का अतिरिक्त नलकूप मोटर चलाते पकड़े गए जिसका लोड 4 किलोवाट पाया गया ।अवर अभियंता रजनीश वर्मा ने बताया कि कनेक्शन सम्बंधी मुर्गी फार्म और घर के कनेक्शन सम्बंधी कागजात नही दिखाया गया जिसे लाइन विच्छेदन की कार्यवाही की गईं उपखंड अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि बिना कनेक्शन के चला रहे उपभोक्ता के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाने हेतु अवर अभियंता को निर्देशित कर दिया गया है