छात्राएं निडर होकर जायें स्कूल, उनकी सुरक्षा मेरा दायित्व- सुधीर सिंह प्रभारी निरीक्षक
1 min readछात्राएं निडर होकर जायें स्कूल, उनकी सुरक्षा मेरा दायित्व- सुधीर सिंह प्रभारी निरीक्षक
कर्नलगंज/कटराबाजार गोण्डा ।
स्थानीय तहसील अन्तर्गत कटराबाजार क्षेत्र में मंगलवार को परिषदीय विद्यालयों के छात्रों की स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। “छात्र शिक्षा ऐसी सीढ़ी है चलती जिससे पीढी है। एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा। कोई न छूटे अबकी बार शिक्षा है सबका अधिकार” जैसे नारे लगाते हुए रैली भारतीय इण्टर कालेज से चलकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए कंपोजिट स्कूल में संपन्न हो गई। इससे पूर्व रैली के शुभारम्भ का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद भाजपा नेता भाजपा नेता भवानी भीख शुक्ल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि क्षेत्र का कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। ऐसा हम सबको प्रयास करना चाहिए। नगर पंचायत अध्यक्ष के पति व पूर्व चेयरमैन मुजीबुल हसन सुबराती ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाले विद्यालयों की आवश्यकताओं की हम प्राथमिकता के आधार पर चिंता कर रहे हैं। कोतवाल सुधीर सिंह ने कहा कि छात्राओं को निर्भय होकर स्कूल आना चाहिए। उनकी सुरक्षा का दायित्व मेरा है। वहीं भारतीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रमेशचंद्र वर्मा ने कहा कि शिक्षा से एक नहीं दूसरी पीढ़ी भी संस्कारित होती है। बीईओ ने छात्रों व उपस्थित आगंतुकों से कहा इस बार पिछले रिकार्ड को तोड़ते हुए क्षेत्र के विद्यालयों में 35 हजार से अधिक छात्रों के नामांकन का लक्ष्य रखा गया है जिसे हम प्रत्येक दशा में पूरा करेंगे। रैली में कंपोजिट स्कूल कटराबाजार, प्राथमिक स्कूल कटराबाजार, राधादेवी गोवर्धन दास शिशु मंदिर, नंद राम पुरवा, वीरपुर व खब्भन पुरवा विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर रवि तिवारी, माया देवी, अरुण सिंह, एसपी त्रिपाठी, साकेत, सुशील, विमल, संतोष श्रीवास्तव, इंद्रजीत दूबे प्रभाकर, अवधेश पाल, राकेश त्रिपाठी सहित महिला आरक्षी व अन्य अनेकों लोग शामिल रहे।