25,000 का इनामी बदमाश आशीष उर्फ आशू पाल पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल, पुलिस के जवान भी हुए घायल
1 min readजिला अस्पताल पहुँच क्षेत्राधिकारी लंभुआ ने सिपाही का लिया हालचाल, खतरे से बाहर
सुल्तानपुर
25,000 का इनामी बदमाश आशीष उर्फ आशू पाल पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी आशु पाल की लंबे समय से थी पुलिस को तलाश। नगर कोतवाली क्षेत्र के कटावां मोड पर पुलिस द्वारा बताई जा रही मुठभेड़। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय बोले, सिपाही भी हुआ घायल, जिला अस्पताल में कराया जा रहा इलाज।सीओ लंभुआ सतीश चंद्र शुक्ल जिला अस्पताल पहुँच घायल सिपाही विक्रम सिंह बघेल(कोतवाली नगर)का हाल चाल जाना है।इस मौके पर उप निरीक्षक मुकेश कुमार, आनंद श्रीवास्तव आदि रहे ।