पत्नी ने अपने परिवार द्वारा घर हडपने जान से मारने धमकी देने का जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
1 min readबीमार पति का दस साल से इलाज करा रही पत्नी ने परिवार द्वारा घर हडपने जान से मारने धमकी देने का जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की शिकायत।
सोहावल /अयोध्या
सोहावल तहसील रौनाही थाना क्षेत्र पिलखावा गाव निवासी रेखा पांडेय ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे जिलाधिकारी नीतिश कुमार से मिलकर लिखित शिकायत करते हुए बताया कि मेरे पति अजय कुमार पांडेय मानसिक रूप, से बीमार एवं विकलांग होने के कारण लगभग दस वर्ष से मेरठ स्थित जिला अस्पताल मे इलाज करा रही हूं ।मेरे पति की बीमारी का फायदा उठाते हुए देवर राजेश पांडेय, संतोष पांडेय, संजय, हमारे हिस्से घर की जमीन पर कब्जा कर तहसील प्रशासन की मिलीभगत कर हडपने का प्रयास कर रहे है। पति की बीमारी के इलाज एवं दो छोटे बच्चों के साथ सिलाई कर गुजारा कर रही हूं। घर आने पर हिस्सा मागने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी भी देते हैं। जिससे मेरे पति की बीमारी के इलाज एवं परिवार के लिए जमीन के साथ जान का भी खतरा बना हुआ है।पीडिता की शिकायत पर रौनाही थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह से मिलकर समस्या से अवगत कराने तथा कोई कार्यवाही नही होने पर पुनः सम्पर्क कर जानकारी देने की सलाह दी।थाना प्रभारी ने तत्काल कार्यवाही करने की जिम्मेदारी हल्का इंचार्ज को सौपी।