सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के विरुद्ध चला प्रशासन का बुलडोजर
1 min read सुल्तानपुर
सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के विरुद्ध चला प्रशासन का बुलडोजर
सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं है।
जिले में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
इसी के तहत जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के अठैसी गांव में प्रशासन का बुलडोजर चला और अतिक्रमण हटाए गए।
शासन के निर्देश पर जिले की पांचों तहसीलों में सरकारी भूमि का सत्यापन कराया जा रहा है।
इसके लिए सभी उप जिलाधिकारी,तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में गठित टीम बुलडोजर के साथ शहर से लेकर गांवों में पहुंच रहीं है।
प्रशासन ने जिले की तहसीलों में अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटवाया।
उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर अरविंद कुमार ने बताया कि जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के अठैसी गांव से कब्जा हटवाया गया।
ग्राम सभा की गाटा संख्या 1856 व 1857 नवीन परती पर इसी गांव के शिव बहादुर व जगमोहन के द्वारा
निर्माण कर अवैध कब्जा की बार-बार शिकायत मिल रही थी।
आइजीआरएस एवं अन्य माध्यमों से आए दिन सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत प्राप्त होती रहती है
जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने तहसीलों को कड़े निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी अतिक्रमण किया है।
उसे तत्काल हटवा लें,अन्यथा प्रशासन उसे सख्ती से हटवाएगा और संबंधित के विरुद्ध जेल भेजने की कार्यवाही।