तहसील कर्नलगंज परिसर से स्टाम्प विक्रेता की मोटरसाइकिल चोरी
1 min readतहसील कर्नलगंज परिसर से स्टाम्प विक्रेता की मोटरसाइकिल चोरी
स्थानीय तहसील परिसर से एक स्टाम्प विक्रेता की मोटरसाइकिल चोरी हो गयी,जिसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से की गयी है। शिवपूजन पुत्र वासुदेव निवासी ग्राम सोनवार थाना कोतवाली कर्नलगंज द्वारा उपजिलाधिकारी कर्नलगंज को एक शिकायती पत्र देकर कहा गया है कि वह तहसील कर्नलगंज में स्टाम्प बेंचने का कार्य करता है,जिसकी मोटरसाईकिल होंडा सिटी 110 जिसकी पंजीयन संख्या UP43AA0283 एक अप्रैल को तहसील परिसर से चोरी हो गयी है। जिसमें उसका एक थैला भी रखा था उसमें आवश्यक कागजात थे। पीड़ित ने बताया कि मामले की शिकायत कोतवाली में भी की गयी है। पीड़ित शिवपूजन ने बताया कि मामले में स्थानीय पुलिस ने तहसील आकर जाँच पड़ताल व पूँछताछ की है, परन्तु अभी तक उसकी मोटरसाइकिल का कहीं पता नहीं चल सका है।