ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक संपन्न,कई मुद्दों पर हुई चर्चा
1 min readग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में पत्रकारों के उत्पीड़न व शोषण का गूंजा मुद्दा
पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं-जिलाध्यक्ष सन्तोष शर्मा
गोण्डा।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गोंडा इकाई की बैठक रविवार 03 अप्रैल 2022 को जनपद मुख्यालय स्थित चौधरी चरण सिंह सिंचाई विभाग के डाक बंगले में संपन्न हुई। इसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री के भतीजे एवं सपा के गोंडा सदर विधानसभा प्रत्याशी रहे युवा व लोकप्रिय नेता सूरज सिंह को जिलाध्यक्ष सन्तोष शर्मा द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक का संचालन वरिष्ठ पत्रकार व अधिवक्ता अतुल श्रीवास्तव ने किया। बैठक में पत्रकारों के उत्पीड़न व शोषण का मुद्दा अहम रहा। चौधरी चरण सिंह सिंचाई विभाग डाक बंगले के सभागार में रविवार को भारतीय नववर्ष,नवरात्रि एवं रमजान के पर्व पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गोण्डा इकाई की बैठक जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा के अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें संगठन के विस्तार पर जोर देकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। वहीं बैठक में जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा द्वारा समस्त पदाधिकारियों/सदस्यगण को संगठन का प्रेस आईडी कार्ड वितरण कर सम्मानित किया गया। बैठक में पत्रकारों के हो रहे उत्पीड़न के प्रति सरकार को जगाने और पत्रकार साथियों के हितों के व उनके सम्मान सुरक्षा हेतु कार्य करने पर विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि आज के समय में निष्पक्ष पत्रकारिता करना सबसे कठिन चुनौती पूर्ण कार्य हो गया है, क्योंकि सरकारें पत्रकारों की आवाज दबाने का काम कर रही हैं। जिसके लिए समस्त पत्रकारों को एकजुट होकर आवाज बुलंद करनी होगी। पत्रकारों की समस्याओं के लिए संघर्ष करने को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सदैव संकल्प बद्ध एवं समर्पित है। बैठक को संबोधित करते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि समाज की अपेक्षा पर खरा उतरें। आज के दौर में पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण कार्य है सभी पत्रकारों को अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से करना चाहिए जिससे पत्रकारिता की गरिमा बनी रहे। उन्होंने कहा कि आये दिन समाचार संकलन करते हुए पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं और झूठे मुकदमे दर्ज कर उनका उत्पीड़न हो रहा है इसलिए सभी कलमकारों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी। जिला महामंत्री विजय कुमार सोनी ने कहा कि हम सभी पत्रकार बंधुओं के लिए हर प्रकार से सदैव सहयोग करने के लिए तत्पर हैं। बैठक में महामंत्री बलराम तिवारी, जीतलाल गोस्वामी, उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह,रंजीत तिवारी, मंत्री मनोज सोनी,विनय मिश्रा, राकेश कुमार चौधरी, सदस्य जिला कार्य समिति मो0 इस्लाम,जय कुमार दूबे,एसपी तिवारी,अध्यक्ष तहसील करनैलगंज गुलरेज खान,महामंत्री महादेव प्रसाद मौर्या,महामंत्री बैजनाथ अवस्थी, महामंत्री रणविजय सिंह, अध्यक्ष ब्लॉक कटरा बाजार कैफ सिद्दीकी,महामंत्री अनुज कुमार द्विवेदी,मो0 अनीश, शशिधर पाण्डेय,अध्यक्ष ब्लॉक मुंजेहना अवधेश कुमार वर्मा,महामंत्री रमेश सिंह,अध्यक्ष ब्लॉक इटियाथोक सुशील कुमार दूबे, महामंत्री बीएन तिवारी,मंत्री सूरज शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष मनकापुर सुरेश कुमार तिवारी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा पत्रकार हित में अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया गया।