हैरिंगटन ब्लॉक स्थित पलिया लोहानी गांव को लिए गोद
1 min readसुनील जगलान द्वारा लिया गया उत्तर प्रदेश में अयोध्या जनपद का हैरिंगटन ब्लॉक स्थित पलिया लोहानी गांव गोद।
अयोध्या
सुनील जगलान प्रोफेसर की नौकरी छोड़ जमीनी स्तर पर महिलाओं की दशा व दिशा सुधारने के उद्देश्य से 2010 में हरियाणा के जींद गांव से सरपंच का चुनाव लड़े और जीते भी, तब से उनके द्वारा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से वूमेन एम्पावरमेंट एन्ड विलेज डेवेलपमेंट पर व्यापक काम किया गया जिनका मॉडल राष्ट्रपति द्वारा गोद लिए गए 100 गांवों के लिए अपनाया गया।
तब से महिला सशक्तिकरण पर उनका कार्य रुकने का नाम नही लिया, उनके द्वारा पंजाब, हरियाणा व राजस्थान में कई मॉडल प्रस्तुत किये गए जोकि सरकार द्वारा बखूबी अपनाये भी गये।
इसी क्रम में आज भास्कर व्यूरो से एक खास वार्ता में बताया कि अपने इस सुकार्य को अब उत्तर प्रदेश में फैलाया जायेगा इसी के तहत उन्होंने बताया अयोध्या जनपद के हैरिंगटन ब्लॉक स्थित पलिया लोहानी ग्रामसभा को उनके द्वारा गोद लेने का काम किया गया है जिसके अंतर्गत 5 अप्रैल को ग्रामोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत एक कार्यक्रम आयोजित कराया जायेगा और कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के किसी बेटी के निर्देशन में सम्पन्न होगा साथ ही पितृ सत्ता के रूप में बेटियों को पगड़ी धारण कराया जायेगा साथ ही 6 अप्रैल को बेटियों के नाम की नाम पट्टिका गांव के हर घर पर लगाकर उनकी पहचान के नाम से घर की पहचान बनाने का कार्यक्रम संपन्न होगा।
उन्होंने बताया कल उनके द्वारा ग्राम्य पंचायत मंत्री से भी मुलाकात की जायेगी।