लेखपाल की मिलीभगत से सरकारी भूमि पर हो रहा अवैध कब्जा।
1 min readलेखपाल की मिलीभगत से सरकारी भूमि पर हो रहा कब्जा।
बारुन/अयोध्या।
तहसील मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत सारी चुमना में सरकारी खाते की जमीन पर स्थानीय लेखपाल वेद प्रकाश वर्मा की मिलीभगत से खलिहान व नवीन परती की जमीन पर कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। गांव के ही निवासी राकेश कुमार चौरसिया पुत्र राजकुमार चौरसिया ने एंटी भू माफिया पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि गाटा संख्या 148 नवीन परती,149 खाद गड्ढा व 152 खलिहान की जमीन पर गांव के ही निवासी सत्यदेव पुत्र भगवानदीन द्वारा अतिक्रमण करते हुए स्थानीय लेखपाल की मिलीभगत से निर्माण करते हुए तीन फीट की दीवार उठा कर उस पर टीन सेड रख लिया गया है।जिसे एंटी भूमाफिया अभियान के अंतर्गत सक्षम अधिकारियों द्वारा जांच कर जनहित में हटवाने के लिए निवेदन किया है।