चार वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min readचार वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटरा बाजार/ गोण्डा ।
स्थानीय थाना अन्तर्गत एक गांव में चार वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने के नाबालिग आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छह घंटे के अंदर गिरफ्तारी करने का दावा किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना थाना कटरा बाजार क्षेत्र से संबंधित है। जहां एक गांव की नाबालिग बालिका के साथ नाबालिग आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। जिसमें पीड़ित परिवार के सदस्य की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्यवाही शुरू कर दी। जहां महज छह घण्टे में पुलिस ने सफलता मिलने का दावा करते हुए दुष्कर्म के नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उक्त मामले में क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के निर्देश पर थाना कटरा बाजार पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया और टीमें गठित कर दुष्कर्म के आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। वहीं मात्र छह घण्टे में पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है। उन्होंने बताया कि संबंधित थाने पर कार्यवाही प्रचलित है।