बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती पर 30 किमी. लंबी शोभायात्रा निकाली
1 min readमिल्कीपुर
थाना इनायत नगर के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार में अंबेडकर जयंती के मौके पर 30 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा में बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। शोभायात्रा ग्राम पंचायत सारी से शुरू होकर बच्चन तिवारी का पुरवा, करमडांडा, पटखौली, खिहारन, देवरिया, पुरैनी, सफदरभारी, सुरवारा होते हुए चमनगंज गई और इसके बाद पुनः सारी गांव में आकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से राकेश कुमार बौद्ध, बिंद्रा प्रसाद, गुरचरण,राहुल भारती, गोकुल कोरी, कुलदीप भारती,सचिन कोरी, गुलशन भारती, राजबहादुर, पलटूराम, सोनू, शिवम कोरी, विजय कुमार, सोनू गौतम, मंसाराम रावत, प्रेमनाथ, मखदूम रावत, डॉ रामजनक, संतोष कुमार, पवन कुमार, समाजसेवी लाल चन्द्र चौरसिया, मिल्कीपुर विधायक के चाचा रामकेवल पासवान, साहिल पासवान,त्रिलोकीनाथ पासी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य साहबलाल यादव, हरिकेश यादव,मोहम्मद फारुक खान, सनीत कुमार, अरुण कुमार, मेवालाल, सोनू गौतम समेत से सैकडों लोग शामिल रहे।
