April 4, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

अधिकारियों की मिली भगत से बालू खनन माफिया मस्त, योगी सरकार को दे रहे खुली चुनौती, नियमों की उड़ा रहे धज्जियां

1 min read
Spread the love


बांदा

Oplus_131072

जनपद के मरौली बालू खदान खंड संख्या 01 प्रशांत गुप्ता खदान संचालक /मरौली खंड 5 संजीव गुप्ता खदान संचालक उड़ा रहे बालू खनन नियमों की धज्जियां

-नदी की जलधारा में रात दिन गरज रहीं दैत्याकार प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनें

बांदा जिला प्रशासन के लचर कार्यशैली की वजह से बालू माफिया अपनी मनमानी कर वैध की आड़ में अवैध खनन का कारोबार कर रहा है जिम्मेदारों की सरपरस्ती से खनन माफिया के हौंसले बुलंद हैं
मरौली बालू खदान खंड संख्या 01/ मरोली खंड संख्या 5 के खदान संचालक खनन नीति की धज्जियां उडा रहा है

दबंगई के बल पर स्वीकृत पट्टा क्षेत्र से बाहर बेखौफ होकर खुलेआम अवैध खनन का खेल खेला जा रहा है

रात के अंधेरे से लेकर दिन के उजाले तक माफिया की भारी भरकम प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनें नदी का सीना छलनी कर रहीं हैं
खंड से ही ओवरलोड एन आर ट्रकों को निकालकर सरकार के राजस्व की लूट बदस्तूर जारी है
आखिर बेलगाम बालू कारोबारी पर कौन नकेल डाल पाएगा यह सबसे बड़ा सवाल बनकर रह गया है
जनपद के मटौंध थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मरौली में संचालित बालू खदान में खनिज नियमावली के विपरीत जमकर अवैध खनन हो रहा है।
प्रशांत गुप्ता खनन माफिया नदी की बीच जलधारा में खोदकर हैवीवेट पोकलैंड मशीनों से बालू निकालकर प्रशासन को चुनौती दे रहा है।
खदान संचालक वैध की आड़ में अवैध खनन व परिवहन कर करोड़ो रुपए के राजस्व की लूट कर रहा है
बालू माफिया भारी भरकम प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनों से नदी का सीना छलनी कर बिना रॉयल्टी (एन आर) ओवरलोड ट्रक निकाल कर सरकार के राजस्व को चूना लगा रहा है इस खदान में रसूखदार समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष इमरान अली (राजू) नेता की गुंडई के सामने जिले के
अधिकारियों का मनोबल टूट चुका है जिस कारण मरौली खंड संख्या 01 में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है नेता अपनी पार्टी की सरकार में तो रसूख रखता ही था पर भाजपा सरकार में भी इस नेता के बोल अनमोल है।
खनन माफिया का मैनेजमेंट पावर लगातार अपना काम कर रही है जिसके कारण सारा का सारा सिस्टम लाचार और बेबस होकर तमाशबीन बना हुआ है।
मरौली खंड संख्या 01 का खनन माफिया बेबस अधिकारियों पर धौंस जमाकर लगातार नदी की जलधारा से बालू निकाल रहा है जिससे जलीय जीव जंतुओं की मृत्यु हो रही है ।

मरौली खंड संख्या 01 के पीजेड कैमरे महज छलावा है।
मरौली खंड संख्या 01 में रात दिन ओवरलोड एन आर ट्रक की धमा-चौकड़ी जारी है बावजूद इसके खंड में किसी तरह की कोई छापामारी नहीं की जा रही है अगर मरौली खंड संख्या 01 में अधिकारी छापामारी करेंगे तो खदान की सारी काली करतूतों में से पर्दा उठ जाएगा और भारी मात्रा सरकार के राजस्व का इज़ाफा हो सकता है

बालू खदान मरौली खंड संख्या 01 में अवैध खनन/परिवहन जोरों पर है लेकिन इस अधिकारियों की नजर नहीं पड रही है जिसके चलते माफिया के हौंसले बुलंद हैं

मरौली खदान के खंड संख्या 01 में नदी की अस्मत लूटने वाले कारोबारी को आखिर किसका संरक्षण प्राप्त है जिससे जिला प्रशासन हांथ डालने से कांप रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *