April 3, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

रोशनी परमार्थ जन सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने डायलिसिस टेक्निशियन के नेतृत्व में चलाया गया जल संरक्षण जागरूकता अभियान

1 min read
Spread the love

बांदा

जनपद में रोशनी परमार्थ जन सेवा ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक प्रमोद कुमार कुशवाहा डायलिसिस टेक्निशियन के नेतृत्व में जल संरक्षण जागरूकता अभियान बांदा सुपरस्पेसिलिटी हॉस्पिटल बांदा के मध्य चलाया गया।
जिसके अंतर्गत प्रबंध निदेशक प्रमोद कुशवाहा द्वारा सभी बांदा सुपरस्पेसिलिटी हॉस्पिटल बांदा के स्टाफ को जल संरक्षण जागरूकता निवेदन पत्रक देकर निवेदन किया गया कि कल के लिये आज जल की एक एक बूंद बचाएं क्योंकि पूरे विश्व मे पीने का पानी सिर्फ एक प्रतिशत है जिसका एक चौथाई ही हमारे पास है जिसे हम सब को सहेजना है जिससे कि आने वाली पीढ़ी जल की कमी से न जूझे।हममें से बहुत से लोग पीने के पानी को सडकों को सींचने,नालियों को धुलने इत्यादि में लाखों लीटर प्रतिदिन बर्बाद कर देते हैं।हम सबको मिलकर उन सभी भाई बहनों को समझाना होगा।साथ ही वर्षा के जल का भी संचयन करना होगा तब कहीं जाकर हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए जल बचा पाएंगे।कई छोटे प्रयास जैसे आरओ जब एक भाग पानी फ़िल्टर करता है तो 10 भाग पानी व्यर्थ सिंक से बहकर चला जाता है उस पानी को पाइप द्वारा एकत्र कर हम कई कार्यों में ले सकते हैं।इस हेतु हम सभी को आरओ वाटर संचालकों को समझाना बहुत आवश्यक होगा क्योंकि ये लोग जितना पानी भूगर्भ से निकालते हैं फ़िल्टर करते हैं फिर वेस्ट पानी को वापस रिचार्ज करने के लिये भूगर्भ में नही वापस भेजते बल्कि नालियों के माध्यम से लाखों लीटर पानी नाली से बहाते हैं जबकि यह कानूनन भी जुर्म है,साथ ही गाड़ी धुलाई संचालक भी यही गलती करते हैं,कई बार मोटर से पानी भरते समय हम यह जान नही पाते कि टंकी भर गई है और पानी काफी समय तक व्यर्थ बहता रहता है इसके लिये वाटर बेल लगवाए जो बाजार में 150 रुपये तक मे मिल जाती है पानी भरने पर बेल आवाज करने लगेगी जिससे व्यर्थ पानी नही बहेगा।

तो आइए आज भूगर्भ जल संरक्षण पर संकल्प लेते हैं कि न व्यर्थ जल बहाएंगे न बहाने देंगे व भूगर्भ जल को संरक्षित करेंगें।इस अवसर पर बांदा सुपर स्पेशियलिटी के चेयरमैन संजय, आलोक , डाक्टर अनन्या,डॉ प्रशांत सर, डॉक्टर ,स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *