April 3, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य :— रवीन्द्र त्रिपाठी

1 min read
Spread the love

सुल्तानपुर

सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य— रवीन्द्र त्रिपाठी

भ्रष्टाचार व उत्पीड़न को सहन न करें व्यापारी करें शिकायत होगी कार्यवाही रवीन्द्र
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रमेश अग्रहरि की अध्यक्षता में तहसील अध्यक्ष अरविंद गुप्ता के नेतृत्व में जयसिंहपुर तहसील के बगिया चौराहे पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री के मुख्य आतिथ्य में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी ने कहा कि व्यापारियों उद्यमियों के हित में जो भी योजनाएं सरकार द्वारा लागू की गई है उसे जन-जन तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है जिस व्यापारी उद्यमी उन योजनाओं का लाभ उठा सकें श्री त्रिपाठी ने कहा कि युवा उद्यमियों के लिए जिनके उम्र 21 से 40 वर्ष है उनके लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना चलाई जा रही है जिसके तहत 5 लाख का ऋण बिना किसी गारंटी के मिलेगा और उसे पर 4 साल तक ब्याज भी सरकार द्वारा दिया जाएगा इसी प्रकार नए उद्योगों की स्थापना हेतु 10 करोड़ का रेट बिना गारंटी के दिया जा रहा और उस पर प्लांट और मशीनरी पर सरकार द्वारा 25 से 35% तक अनुदान दिया जा रहा है सरकार द्वारा व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन किया गया जिसके तहत प्रत्येक जनपद में प्रत्येक मां बैठक होती है और व्यापारी अपनी सुरक्षा समस्याओं को उसमें रख सकता है अन्य समस्याओं के लिए उद्यमियों तथा व्यापारियों के साथ प्रत्येक महीने उद्योग बंधु तथा व्यापार बंधु की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होती है जिस्म व्यापारी अपनी समस्याओं को रख सकता है श्री त्रिपाठी ने कहा कि योगी सरकार की 8 वर्षों में कानून व्यवस्था एवं विद्युत व्यवस्था बेहतर है जिससे देश के अन्य प्रान्तों से उद्यमी तथा व्यापारी प्रदेश में अपना उद्योग व व्यापार फैला रहे।
प्रदेश महामंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि व्यापारी उद्यमी उत्पीड़न व भ्रष्टाचार को बर्दाश्त न करें बल्कि उसकी शिकायत करें माननीय मुख्यमंत्री जी भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्यवाही कर रहे हैं चाहे वह सरकारी भ्रष्टाचारी हो या कोई अन्य हम निडर होकर अपना व्यापार करें सरकार हमारी रक्षा और सुरक्षा में तत्पर है। श्री त्रिपाठी ने जिला अध्यक्ष रमेश अग्रहरि से कहा कि कार्य करने वाले व्यापारी सदस्यों को महत्वपूर्ण पदों पर रखा जाए और निष्क्रिय लोगों को पद से मुक्त किया जाए।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष अवधेश सिंह विनोद अग्रहरि फूलचंद अग्रहरि अनूप पांडे बृजेंद्र गुप्ता मुकेश महाजन विजय यादव डॉ आदित्य शुक्ला अशोक वर्मा सुभाष वर्मा सत्यम शुक्ला केदार मिश्रा उदय प्रताप शुक्ला धीरेंद्र सिंह गुलाब अग्रहरि और किसी डॉ नरेंद्र धुरिया प्रदीप दुबे परिक्रमा सिंह हीरा मोदनवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *