March 30, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

उच्च प्राथमिक विद्यालय में निपुण भारत मिशन सेल सदस्य को किया सम्मानित

1 min read
Spread the love

अलीगढ़

आज दिनाँक 26.03.2025 को उच्च प्राथमिक विद्यालय आदमपुर विकास खंड टप्पल की प्रधानाध्यापक श्री मति श्वेता गौड़ द्वारा निपुण भारत मिशन सेल सदस्य श्री साहिब सिंह dudela जी एवं जनपद अलीगढ़ के ब्लॉक टप्पल के लिए सदैव समर्पित भाव रखने वाले Arp के लिए स्वयं जिम्मेदार होकर निर्भीक निडरता के साथ उनका सम्मान किया गया जो एक सच्चे शिक्षक के रूप में खुद के प्रति चिंताजनक न होकर अपनी न्याय पंचायत टप्पल के Arp प्रभारी का अपने मूल विद्यालय में सादर आमंत्रित कर सत्कार सम्मान आयोजन कर सप्रेम भेट प्रदान की गई l इस महिला शक्ति का हम जज्बे को नमन कर आभार प्रकट कर प्रणाम करते हैं जिन्होंने निडरता से आगे बढ़कर इतिहास रच दिया कि सत्य हमेशा अजर अमर है और रहेगाl
धन्यवाद
समस्त शिक्षक साथियों को
उच्च प्राथमिक विद्यालय(1_8) आदमपुर ,विकास खंड टप्पल को
नीरज शर्मा
संयुक्त मंत्री
Jhss टप्पल

आदरणीय बहन श्वेता गौड़ जी मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि आप निर्भीक निडरता से कार्य करे
हर परिस्थिति में आपका अनुज आपका भाई नीरज शर्मा संयुक्त मंत्री jhss टप्पल आपके साथ खड़ा है एकमात्र ईमानदारी और मेहनत आधारित कार्य कीजिगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *