मीडिया में खबर आने के बाद आये बैक फुट पर,ईशा मशीह की मूर्ति लगाने वाले समाज सेवी ने पेंटर बुलाकर बदला नाम लिखवाया सन्त श्री भगवान
1 min readअयोध्या।
सन्त भीखाराम आश्रम के 50 मीटर दूरी पर 108 हिन्दू देवी देवताओं की मूर्ति के बीच ईशा मशीह की मूर्ति लगाने वाले समाज सेवी मीडिया में खबर आने के बाद आये बैक फुट पर।

भगवान ईशा मशीह की मूर्ति का नाम पेंटर बुलवाकर हटवाया। बाल काला करवाकर लिखवाया सन्त श्री भगवान
इस खबर को सरकार और जनता तक पहुंचाने वाले सभी पत्रकार मित्रो को हार्दिक बधाई। अयोध्या जिला प्रशासन और सीएम योगी जी महाराज को कोटि कोटि हार्दिक आभार जिनकी वजह से एक सन्त और हिन्दू समाज के ईशाई करण की कोशिश नाकाम हो गयी।