March 21, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

पुलिस टीम व गौ तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में अवैध तमंचे के साथ दो गिरफ्तार

1 min read
Spread the love

डीआईजी/एसएसपी अभिषेक सिंह की शानदार पुलिसिंग किसी से छुपी नही हैं उनकी निष्पक्षता,पारदर्शिता तथा ईमानदारी व बेबाकी के द्वारा काम करने का तरीका शासन स्तर पर खूब सराहा जा रहा

नई मंडी पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपाली रॉय चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपने मातहतों का हौसला बढ़ाया वह घटना की बारीकी से जांच की

नई मंडी थानाप्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द व उनकी टीम लगातार सराहनीय कार्यो को अंजाम देते हुए गोकश अपराधियों पर भी कस रही शिकंजा

पुलिस तो कर ही रही गोकशों का इलाज समाज से भी होना चाहिए गोकशों का बहिष्कार


मुज़फ्फरनगर

डीआईजी/एसएसपी अभिषेक सिंह की शानदार पुलिसिंग किसी से छुपी नही हैं उनकी निष्पक्षता,पारदर्शिता तथा ईमानदारी व बेबाकी के द्वारा काम करने का तरीका शासन स्तर पर खूब सराहा जाता है इसी लिए उनका नाम आदर भाव के साथ लिया जाता हैं और अपने अधीनस्थों में उन्होंने हमेशा जोश व मनोबल भरा हैं जिसका जीता जागता उदाहरण नई मंडी थानाप्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द के द्वारा लगातार सराहनीय कार्यो को अंजाम देना हैं।थाना मंडी पुलिस के द्वारा अपराधी किस्म के गिरोह हो या गोकशी अपराधी जैसो की कमर तोड़ कर रखें हुए हैं।थाना नई मंडी प्रभारी दिनेश चन्द्र वे उ0नि0 संजय सिहं, उ0नि0राहुल कुमार,उ0नि0 अनिल कुमार तोमर,उ0नि0 शुभम चौहान,है0का0 सोनवीर,है0 का0 पुष्पेन्द्र मावी,है0 का0 सुशील कुमार,का0 कुलदीप कुमार,का0 मुनेश कुमार,
का0हिमांशु,का0 सुभाष सागर,का0 विपिन कुमार,का0 पंकज शर्मा,का0 अतुल कुमार,का0 लोकेन्द्र आदि ने पूरी लगन मेहनत और समर्पण के साथ काम करते हुए नजर आ रहे हैं और अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देकर बेहतर कार्य को अंजाम दे रहे हैं।थाना नई मंडी प्रभारी दिनेश चन्द व उनकी टीम ने एक मुठभेड़ के दौरान गोकश अपराधी को गोली का माकूल जवाब देते हुए उसके पैरों में गोली मारकर घायल किया है व कई गोकशों को गिरफ्तार भी किया हैं।थाना नई मंडी पुलिस टीम की पैनी नजर का ही कमाल कहा जा सकता है कि हर अपराधी पर पैनी नजर रखते हुए उनको उनके अंजाम तक पहुंचा रहे हैं और आज भी शातिर गोकश अपराधी को जानकी बाजी लगाते हुए उसको आमने सामने की मुठभेड़ में घायल कर जेल भेजा हैं।डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के द्वारा चलाये जा रहे घटनाओं के अनावरण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं धरपकड अभियान के अनुक्रम में तथा पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नई मंडी व प्रभारी निरीक्षक थाना नई मंडी दिनेश चन्द के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 संजय सिहं, उ0नि0राहुल कुमार,उ0नि0 अनिल कुमार तोमर,उ0नि0 शुभम चौहान,है0का0 सोनवीर,है0 का0 पुष्पेन्द्र मावी,है0 का0 सुशील कुमार,का0 कुलदीप कुमार,का0 मुनेश कुमार,
का0हिमांशु,का0 सुभाष सागर,का0 विपिन कुमार,का0 पंकज शर्मा,का0 अतुल कुमार,का0 लोकेन्द्र आदि ने जानकी बाजी लगाते हुए पुलिस मुठभेढ में एक अभियुक्त शाहरुख पुत्र नवाब निवासी कलसयानपुर थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर हाल पता कलयर सरीफ हरिद्वार (दौराने पुलिस मुठभेढ घायल) करते हुए उसके साथी सलमान पुत्र नवाब निवासी उपरोक्त व बाबू पुत्र जुल्फी निवासी कलसयानपुर थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर हाल पता बरारा अम्बाला हरियाणा व 4. एक नफर बाल अपचारी को कूकडी रोड ग्राउण्ड के पास से गिरफ्तार किया है। जबकि उक्त घटना से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्त चाँद पुत्र अलीहसन निवासी कम्हरेडा व काला पुत्र सलीम व इब्राहिम मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।गिरफ्तार घायल अभियुक्तगणों के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कार० व 01 खोका कार० व, एक गाडी पिकअप बिना नम्बर मय 02 रास गाय मय 02 छुरा/चाकू मय एक लकडी का गुटका, 01 रस्सी, 02 प्लास्टिक के कट्टे, 01 पन्नी बरामद किये हैं। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही नई मंडी पुलिस क्षेत्राधिकार रूपाली रॉय चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपने मातहतों का हौसला बढ़ाया वह घटना की बारीकी से जांच भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *