March 18, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान ने भ्रमण दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

1 min read
Spread the love

भाजपा विधायक ने रवाना किया किसानों का भ्रमण दल

नवोन्मेषी प्रशिक्षण के लिए पंतनगर रवाना हुए किसान

सब्जी खेती का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करेगा किसानों को भ्रमण दल


मिल्कीपुर अयोध्या
नाबार्ड के सौजन्य से ओंकार सेवा संस्थान द्वारा अयोध्या जनपद के पच्चीस प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण के लिए मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान ने कुमारगंज बाजार से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । ज्ञातव्य हो कि नाबार्ड की कैट परियोजना के अंतर्गत जनपद के अमानीगंज, मिल्कीपुर, सोहावल, बीकापुर तथा हैरिंग्टनगंज के पच्चीस प्रगतिशील किसानों को सब्जी की खेती का नवोन्मेषी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए उत्तराखंड स्थित गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ले जाया जा रहा है। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में किसानों को सब्जी खेती की नवीनतम तकनीकी जैसे हाइड्रोपोनिक, लो टनल हाउस, मलचिंग विधि , स्टेकिंग सहित विभिन्न आधुनिक तकनीकी का सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त कराया जाएगा। कृषक भ्रमण दल को रवाना करते हुए विधायक चंद्रभानु पासवान ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में जनपद के किसानों को प्रशिक्षण के लिए पंतनगर भेजा जा रहा है। विधायक ने कहा कि अमानीगंज विकास खंड के पूरे दला में स्थापित केला रेशा प्रदर्शन इकाई पर महिलाएं केला के रेशा से विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार कर रही हैं। शीघ्र ही इस केंद्र पर और भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक कमलेश यादव ने कहा कि नाबार्ड किसानों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अपने स्थापना वर्ष से काम कर रहा है। इसी कड़ी में जनपद के किसानों को एक अनोखे प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है। कार्यक्रम समन्वयक सूर्य कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पंतनगर में किसान सब्जी के साथ साथ डेयरी, मशरूम उत्पादन, औद्यानिक फसलों की खेती तथा फूलों की खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त होगी । इस कार्यक्रम में किसानों को उन्नतिशील प्रजाति का बीज कृषि से संबंधित साहित्य भी प्राप्त होगा। किसानों को रवाना करते समय कुमारगंज बाजार मालिक विजय कुमार उपाध्याय ने किसानों को अंग वस्त्र प्रदान किया। कृषक भ्रमण दल में जमुना प्रसाद मौर्य , सचिन चौरसिया, जगदंबा तिवारी, राहुल चौरसिया, श्रीकृष्ण दुबे, भवानी प्रसाद मिश्र, अशोक कुमार पाण्डेय, मयंक शुक्ला, द्वारिका प्रसाद मौर्य, अनंतराम, हनुमान प्रसाद , अमरनाथ गुप्ता, आकाश मिश्र, प्रेम नाथ, चिंता राम, रक्षा राम, मनोज कुमार, मटोले, अमरजीत पाल, डॉ अनिल कुमार पाण्डेय सहित कुल तीस किसान उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *