भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर समारोह का आयोजन
1 min readबांदा
जनपद में शुक्रवार को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती आल इण्डिया महापद्मनन्द कम्यूनिटी एजूकेटड एसोसिएशन चित्रकूट धाम
मण्डल ईकाई के तत्वाधान में बॉदा शहर के सिविल लाइन स्थित बासू गेस्ट हाउस
में आयोजित की गयी कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके श्री रामशील शर्मा
राष्ट्रीय अध्यक्ष AIMCEA व बलवान सविता सदस्य जिला पंचायत महोबा के द्वारा
किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री प्रकाश द्विवेदी सदर विधायक बॉदा व
अंकित बासू प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पालिका बाँदा के द्वारा कर्पूरी जी के जीवन पर
प्रकाश डाला गया व उनके पदचिन्हो पर चलने हेतु समाज के लोगो को प्रेषित किया
गया। उपस्थितजनों द्वारा जन प्रतिनिधियो में बाँदा में जननायक कर्पूरी ठाकुर चौराहा
बनाये जाने की मांग की गयी। इस कार्यक्रम के आयोजक श्री संतोष कुमार सविता
मण्डल उपाध्यक्ष AIMCEA व अन्य पदाधिकारियों शिवम सविता, जिला प्रभारी,
अश्वनी ठाकुर, सुनील सविता, जोगेन्द्र सविता, सुरेश सविता, विकास सविता, शिवा
सेन, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम प्रकाश याज्ञिक, व संचालन
ज्ञानी प्रसाद व सुनील कुमार सविता के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। समारोह कार्यक्रम में बुन्देली लोकगीत के गायकों द्वारा उपस्थित जन समूह को मंत्रमुग्ध कर
दिया ।
![](https://awadhspeednews.com/wp-content/uploads/2025/01/1012060523-1024x682.jpg)