उपचुनाव की जीत के लिए पुन मुख्यमंत्री हुए सक्रिय, क्षेत्र का चढ़ा सियासी पारा
1 min readमिल्कीपुर, अयोध्या
विधानसभा मिल्कीपुर उपचुनाव के मद्देनज़र आज़ क्षेत्र के नरेन्द्रदेव क़ृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज में मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया । मुख्यमन्त्री योगी ने थे आज भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करके उनकी नब्ज़ टटोली और इसी के साथ मिल्कीपुर का सियासी पारा चढ़ता नज़र आया ।
मुख्यमन्त्री योगी ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में कार्यकर्ताओं व ग्राम प्रधानों से बातचीत करके उनके मन को टटोला तथा कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत के मन्त्र भी दिए । समस्त कार्यकर्ताओं को विजय के मन्त्र के साथ आवश्यक निर्देश भी दिए । मुख्यमन्त्री योगी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता मतदाताओं के संपर्क में रहे और अपनी योजनाओं की जानकारी देते रहें । माना जा रहा है दिल्ली विधानसभा के चुनाव के साथ-साथ मिल्कीपुर के उपचुनाव का बिगुल भी बज सकता है ।
मुख्यमन्त्री योगी के इस मंथन के बाद भाजपा जल्द ही अपना प्रत्याशी भी घोषित कर सकती है । मुख्यमन्त्री योगी के साथ मन्त्री स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, मयंकेश्वर शरण सिंह, गिरीश यादव, दयाशंकर मिश्र दयालू, सतीश शर्मा व जेपीएस राठौर आदि सीएम योगी के सिपहसालार के रूप में मौजूद रहे ।