नमो इंडिया की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक मुंबई महाराष्ट्र में हुई सम्पन्न
1 min readनमो इंडिया की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक मुंबई महाराष्ट्र में हुई सम्पन्न
देश के प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल के वीडियो जर्नलिस्ट महेश हलवाई हुए नमो इंडिया टीम में शामिल
सुलतानपुर मुम्बई।
भारत के लगभग दो करोड़ की जनसंख्या वाले हलवाई समुदाय के विभिन्न घटक मोदनवाल समाज, यज्ञसेनी समाज, मद्धेशिया समाज, कांदू समाज की सामाजिक एकता के लिए सोशल मीडिया पर व्यापक जनजागरण अभियान चला रही हलवाई समाज की राष्ट्रीय स्तर की संस्था नमो इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक हेड आफिस मुंबई महाराष्ट्र में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ मुंबई हलवाई समाज के फाउंडर प्रेसिडेंट स्वर्गीय मिठाई लाल हलवाई की तस्वीर के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डी पी गुप्ता एडवोकेट पत्रकार ने व संचालन राष्ट्रीय महासचिव आशीष हेमंत कुमार हलवाई ने किया। बैठक के दौरान हलवाई समाज मुंबई के वरिष्ठ समाजसेवी उद्योगपति हेमंत कुमार हलवाई व मशहूर खाना खजाना कैटर्स के प्रोपराइटर घनश्याम हलवाई को अंग वस्त्र पहना कर उनका अभिनंदन किया गया। इस दौरान संजय कुमार हलवाई, रोहित विश्वानाथ हलवाई व शंकर देवेन्द्र कुमार हलवाई के साथ साथ सीए की पढ़ाई कर रहे मेधावी छात्र जयनेश हलवाई का भी स्वागत अभिनंदन किया गया। बैठक में पधारे भारतवर्ष के एक अति प्रतिष्ठित राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल के वीडियो जर्नलिस्ट महेश हलवाई ने संगठन की सदस्यता ग्रहण किया। नमो इंडिया की कोर कमेटी ने मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में संगठन के विस्तार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी।