रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव दो अनाथ व बेसहारा बच्चियों के लिए बनें मसीहा
1 min read अयोध्या
बेसहारा बच्चियों के संकट मोचक बने रुदौली विधायक
विधायक ने भरण पोषण की जिम्मेदारी लेने के साथ ही
उन्हें मासिक पेंशन दिलाने का आश्वाशन दिया
भेलसर रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव दो अनाथ व बेसहारा बच्चियों के लिए मसीहा साबित हुए।
उन्होंने बच्चियों के भरण पोषण का जिम्मा लेते हुए उन्हें प्रधानमंत्री आवास व मासिक पेंशन दिलाने का आश्वासन भी दिया।
मवई ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम वहांपुर निवासी लक्ष्मी (7) व मनीषा (5) पुत्री आशा राम के माता पिता का लगभग दो वर्ष पहले स्वर्गवास हो गया था
माता पिता की मौत के बाद दोनों अनाथ बच्चियां गरीबी व मुफलिसी में जीवन यापन कर रही थी।
प्रधान प्रतिनिधि सतन तिवारी ने बताया कि इस बात की जानकारी जब क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव को मिली तो
वह दोनों बच्चियों से मिलने उनके घर पहुंच गए।
उन्होंने दोनों बच्चियों की दयनीय दशा देख उन्हें मिष्ठान व कपड़ा भेंट किया और उनकी पढ़ाई-लिखाई व भरण पोषण का जिम्मा लिया
वही पर प्रोवेशन अधिकारी से फोन पर वार्ता कर उन्हें 2500 मासिक पेंशन दिलाने का निर्देश दिया
साथ ही ग्राम प्रधान से बेसहारा बच्चियों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने का निर्देश दिया
विधायक के इस कार्य की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है।
इस मौके पर प्रधान दुर्गा प्रसाद रावत,प्रधान प्रतिनिधि सतन तिवारी,शिवकुमार पाठक,श्रीनाथ यादव,आशीष पांडेय सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।