समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में डा0 बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा ज्ञापन
1 min readसमाजवादी पार्टी बांदा के तत्वाधान में विगत दिनों डा0 बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर भारत के महामहिम राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा ।
बांदा
जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय बांदा से सामने आया है जहां पर सपा कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया व जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजा है, और सपा के पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गृहमंत्री की टिप्पणी पर पूरा देश मर्माहत है,संविधान देश की नीव कही जाती है उसी नीव को तोड़ने का काम किया जा रहा है। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आवाहन पर समाजवादी पार्टी के गणमान्य नेता गण और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बांदा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा,बबेरू विधायक विश्वभर यादव,पार्टी के महासचिव विशंभर निषाद,महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव नीलम गुप्ता,उपस्थित रही।
संवाददाताओं से बातचीत करते हुए नीलम गुप्ता ने कहा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी और साथ में हमारी लोकप्रिय सांसद आधी आबादी की आवाज आदरणीय डिंपल जी कंधा से कंधा मिलाकर डा0 भीमराव अम्बेडकर साहब की आवाज को बुलंद करने का काम कर रही है और समाजवादी लोग बाबा साहब के बनाए हुए संविधान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी,अपने वक्तव्य में राष्ट्रीय सचिव ने कहा भाजपा सिर्फ मुद्दों से भटकाने का काम करती रही है ,जन मानस की आम समस्याओं ,बेरोजगारी, महिला उत्पीडन,महंगाई पर जब जब आवाज उठाई जाती है तब देश को गुमराह करने का काम भारतीय जनता पार्टी करती रही है,आम जन मानस सबसे त्रस्त है ।
समाजवादी पार्टी अपनी नीतियों से कभी समझौता नहीं करेगी और आने वाले समय में भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का का काम करेगी। राष्ट्रीय महासचिव विशंभर निषाद, बबेरू विधायक विशंभर यादव, जिला अध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा ,नीलम गुप्ता राष्ट्रीय सचिव महिला सभा, इजाज खान महासचिव, नीरज द्विवेदी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड ,भरत दिवाकर सुनील कुशवाहा ,इंद्रजीत यादव, रजनी यादव, जिला पंचायत सदस्य किरन यादव ,सुनीत नीलम यादव ,सुमन दिवाकर, मुसिर फारूकी, वृंदावन वैश्य ,विदित त्रिपाठी ,आरिफ रानू ,विक्की खान ,आमिर ख़ान ,निलेश श्रीवास ,मिश्री लाल, रतन लाल मुन्ना ,प्रजापति कुदरत खान ,मौला बक्श अबरार, प्रमोद गुप्ता, अरुण यादव ,रामधनी रैकवार विनय ,शिवहरे, संजय सिंह, विजय करन यादव ,लालमन यादव , शमीम बांदवी ,रोहित कुशवाहा, सुनीता तिवारी ,अचिन खरे, नसीर ,शिवकरण पाल ,जितेंद्र कुमार, चंदकेश यादव ,दिनेश यादव रानी यादव ,मौसमी कोटार्य,पुरुषोत्तम गुप्ता ,नसीर खान आदि लोग उपस्थित रहे।।