PAAI महर्षि दयानंद सरस्वती एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से बरेली में सम्मानित हुई बाँदा जिले से तीन शिक्षिकाएँ–#
1 min readPAAI महर्षि दयानंद सरस्वती एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से बरेली में सम्मानित हुई जिले तीन शिक्षिकाएँ
बरेली-14-दिसम्बर
नाथ नगरी बरेली के फ्यूचर यूनिवर्सिटी के प्रांगण में पृथ्वी अभ्युदय एजुकेटर एसोसिएशन इंडिया (PAAI) और फ्यूचर यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में 14 दिसंबर 2024 को PAAI महर्षि दयानंद सरस्वती एजुकेशन अवार्ड 2024 का आयोजन किया गया। इस अवार्ड के लिए गूगल फॉर्म के जरिए देश भर से आवेदन मांगे गए। जिसमें से कुल 151 शिक्षकों का चयन विभिन्न कैटेगरी में , पैनल के द्वारा किया गया। इसी के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय जारी 1 की सहायक अध्यापिका ज्योति विश्वकर्मा और कंपोजिट विद्यालय बरगहनी की सहायक अध्यापिका सविता देवी का चयन एजुकेशन हीरो अवार्ड 2024 के लिए तथा प्राथमिक विद्यालय कतरावल_1 बडोखर खुर्द बांदा की प्रधानाध्यापिका मीरा रविकुल का चयन बेस्ट प्रधानाध्यापक अवार्ड के लिए किया गया।
तीनों शिक्षिकाओं को फ्यूचर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर पंकज मिश्रा, पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया हर्षवर्धन डॉ० हर्षवर्धन तथा उपस्थित सभी अतिथियों ने स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अरुण कुमार सक्सेना, चांदपुर बिजनौर एमएलए स्वामी ओमवेश, बरेली रामपुर एमएलसी कुंवर महाराज, आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703