मार्ग पर दो ट्रकों में बीच हुई भीषण एक्सीडेंट ट्रक चालक गंभीर रूप से हुआ घायल
1 min readमुजफ्फरनगर
चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम नंगला राई में गन्ना क्रय केंद्र के सामने हिंडन नदी के निकट मुजफ्फरनगर-थानाभवन मार्ग पर दो ट्रकों में बीच हुई ज़ोरदार भिंडत,भिंडत के बाद ट्रक ने खाए कई पलटे,खाई में पलटने से बचा ट्रक,एक ट्रक के हादसे में उड़े परखच्चे,हादसे की सूचना मिलते ही चरथावल SHO जसवीर सिंह व हिंडन चौकी प्रभारी सन्दीप कुमार पहुँचे तुरन्त मौके पर,घायलों को भेजा अस्प्ताल,एक ट्रक चालक हुआ गंभीर घायल तो दूसरा ट्रक सवार हुए मामूली घायल,हादसे के बाद मुजफ्फरनगर-थानाभवन मार्ग पर लगा जाम, पुलिस वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाने में जुटी