युवा बीजेपी नेता एवं समाजसेवी पुलकित सिंह ने भ्रमण का जाना क्षेत्रवासियों का हाल
1 min readसुल्तानपुर
युवा बीजेपी नेता एवं समाजसेवी पुलकित सिंह ने भ्रमण का जाना क्षेत्रवासियों का हाल, क्षेत्र के विभिन्न वैवाहिक कार्यक्रमों हुए शरीक, परिवार वालों को मिलकर दी बधाइयां।
सुल्तानपुर
विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह के समाजसेवी पुत्र पुलकित सिंह आज भी क्षेत्र में सक्रिय रहे। इस दौरान वे क्षेत्र के तमाम मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। शुरुआत उन्होंने दिखौली गांव के रहने वाले राजेश कुमार सिंह के यहां से की। जहां गंगा गार्डन में उनकी बेटी के वैवाहिक कार्यक्रम में वे शामिल हुए और परिवार वालों से मिलकर बधाई दी। यहां के बाद पुलकित दूबेपुर के लौहर पश्चिम गांव पहुंचे और अजय सिंह लीडर की बिटिया के विवाह कार्यक्रम में शामिल हो परिवार वालों को बधाइयां दी। इसके साथ ही पुलकित तुलसीपुर धनजई गांव में उदयभान पांडेय की बिटिया के विवाह कार्यक्रम में शामिल हो परिवार वालों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने तमाम लोगों से मुलाकात की और हालचाल भी लिया।