गायत्री पब्लिक स्कूल में शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा मनाया गया दीपावली का त्योहार
1 min readमिल्कीपुर अयोध्या
गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में बुराई पर अच्छाई के जीत और अंधकार पर प्रकाश के जीत का प्रतीक दीपों का त्यौहार दीपावली काफी धूम धाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रबंधक उमा शंकर शुक्ल ने कहा कि पांच दिनों तक मनाए जाने वाले पर्व दीपावली का अर्थ ही ‘दीपों की श्रृंखला’ है । इस पर्व को मनाने के पीछे कई सारी मान्यताएं हैं। 14 वर्ष के वनवास के बाद लंका विजय कर अयोध्या लौटे भगवान श्री राम के स्वागत में अयोध्या वासियों ने दीप जलाकर अपने घरों को सजाया था। एक मान्यता ये भी है कि भगवान विष्णु ने भेष बदल कर राजा बलि की कैद से देवी लक्ष्मी को बचाया था इसके बाद से दीपावली का पर्व मनाया जाता है।
प्रधानाचार्या शिखा दूबे ने कहा यह सांस्कृतिक और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक, आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाला एवं हमारे अंदर के अंधकार को मिटाकर समूचे संसार को प्रकाशमय बनाने का त्यौहार है।
इस अवसर पर स्वनिर्मित दिवाली के साथ विद्यालय पहुंचे बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुईं। रंगोली मेकिंग में कल्पना चावला हाउस से प्रथम स्थान पर सादिया बानो और सानिया बानो , द्वितीय स्थान पर एनी बेसेंट हाउस से अनुष्का विश्वकर्मा तथा तृतीय स्थान पर मदर टेरेसा हाउस की दिशा यादव और निधी तिवारी रहीं। बोर्ड मेकिंग प्रतियोगिता में एनी बेसेंट हाउस से महक, वैष्णवी, शारदा, निशांत प्रथम स्थान, इन्दिरा गांधी हाउस से साक्षी, वंशिका, मुस्कान, परी, समृद्धि द्वितीय स्थान तथा मदर टेरेसा हाउस से सुप्रिया, आकाश, अनिमेष, शगुन तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय प्रबंध तंत्र ने किसी भी तरह की आतिशबाजी का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक और अपने बड़ों के सामने रहकर करने की नसीहत दी। इस अवसर पर प्रभा शंकर शुक्ल, राम सूरत तिवारी, नीलम, विकास तिवारी आदि मौजूद रहे।
अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट