सात वर्षीय गुमशुदा बच्चे को पुलिस ने ढूंढ कर किया परिजनों के सुपुर्द
1 min read7 साल का बच्चा किडनैप पुलिस ने व्हाट्सएप ग्रुप पर फोटो वायरल कर बच्चे को ढूंढ निकाला, ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने बताया।
इनायतनगर/अयोध्या
अयोध्या के मौजीपुर गांव से 7 साल का बच्चा लक्की गायब हो गया था। परिजनों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। उप पुलिस अधीक्षक मिल्कीपुर के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने बच्चे का फोटो विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल किया। ऑटो रिक्शा चालक भारत कुमार ने पहचान कर सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने लक्की को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया। थाना कोतवाली इनायत क्षेत्र के सहुलारा मौजीपुर गांव से 7 साल के लक्की पुत्र धर्मेंद्र गौड़ गायब हो गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन जब कहीं पर कोई पता नहीं चला तो पीड़िता ने डायल 112 पुलिस को अपने बेटे के किडनैप होने की सूचना दी। इस सूचना पर पुलिस ने फोन किए जाने वाले मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया तो कॉलर ने बताया कि उनका लड़का लक्की उम्र करीब 7 साल सुबह 6.30 बजे से दिखाई नही दे रहा है। आस-पास ढूंढने पर भी नहीं मिला। कहीं गायब हो गया है। पीड़िता की सूचना पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी। उप पुलिस अधीक्षक मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी ने लापता बच्चे की बरामदागी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी। गठित पुलिस टीम तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची। पूछताछ करते हुए बच्चे का फोटो लेकर विभिन्न Whatsapp Group पर वायरल करते हुए पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना दी। ऐसे में इत्तेफाक से ऑटो रिक्शा चालक भारत कुमार ने Whatsapp Group पर मिली फोटो से बच्चे के फोटो को मैच किया तो बच्चे का फोटो मैच हो गई। जिसके बाद ऑटो रिक्शा चालक की सूचना पर बच्चे को थाना इनायत नगर पुलिस टीम के उप निरीक्षक रविंद्र सिंह, प्रशिक्षु यूटी चंद्रमोहन शुक्ला, कांस्टेबल मनीष तिवारी द्वारा लक्की को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।